
vikas khanna
मुंबई। स्टार शेफ विकास खन्ना की किताब "उत्सव - अ कलिनर्य् एपिक ऑफ़ इंडियन
फेस्टिवल" इस किताब का विमोचन 68 वे कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल दरम्यान किया
गया। यह किताब भारतीय व्यंजन और उससे जुड़े रीतिरिवाज ,परम्पराए और समुदाय पर आधारित
है , यह किताब फिल्ममेकर्स काफी सराह्या है।
फ्रेंच फिल्म मेकर और
अभिनेत्री मैवेन उन्होंने अपनी फ्रेंच फिल्म मोन रॉय (माय किंग ) को कान्स में शो
केस किया। इस साल वह भारत में ही एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की है कि और
आस्चर्य से विकास की किताब से काफी मोहित हो गए।
सूत्रों की माने तो "
मैवेन विकास से मिली और उनके किताब की प्रशंशा की तथा किताब पर चर्चा की और किताब
पर फिल्म निर्माण की भी बात की।
विकास कहते है " जी हा हम कान्स फिल्म
फेस्टिवल के दौरान हम मिले और किताब पर विस्तार से बात की। मैवेन को किताब का
कांसेप्ट काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अगले मुकाम पर लेजाने की बात की। अब तक कुछ
फाइनल नहीं हुआ है , फिलहाल में किताब को लेकर व्यस्त हु ,इसे पुरे वर्ल्ड के सिटीज
में पहुँचाना है इसीलिए में ट्रेवल कर रहा हु।
Published on:
03 Jun 2015 10:01 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
