22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफ विकास खन्ना की किताब “उत्सव” पर बनेगी फिल्म

स्टार शेफ विकास खन्ना की किताब "उत्सव" इस किताब का विमोचन कांन्स में किया गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Jun 03, 2015

vikas khanna

vikas khanna

मुंबई। स्टार शेफ विकास खन्ना की किताब "उत्सव ​- अ कलिनर्य् एपिक ऑफ़ इंडियन
फेस्टिवल" इस किताब का विमोचन 68 वे कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल दरम्यान किया
गया। यह किताब भारतीय व्यंजन और उससे जुड़े रीतिरिवाज ,परम्पराए और समुदाय पर आधारित
है , यह किताब फिल्ममेकर्स काफी सराह्या है।

​फ्रेंच फिल्म मेकर और
अभिनेत्री मैवेन ​उन्होंने अपनी फ्रेंच फिल्म मोन रॉय (माय किंग ) को कान्स में शो
केस किया। इस साल वह भारत में ही एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की है कि और
आस्चर्य से विकास की किताब से काफी मोहित हो गए।

​सूत्रों की माने तो "
मैवेन विकास से मिली और उनके किताब की प्रशंशा की ​तथा किताब पर चर्चा की और किताब
पर फिल्म निर्माण की भी बात की।

विकास कहते है " जी हा हम कान्स फिल्म
फेस्टिवल के दौरान हम मिले और किताब पर विस्तार से बात की। ​मैवेन को किताब का
कांसेप्ट काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अगले मुकाम पर लेजाने की बात की। अब तक कुछ
फाइनल नहीं हुआ है , फिलहाल में किताब को लेकर व्यस्त हु ,इसे पुरे वर्ल्ड के सिटीज
में पहुँचाना है इसीलिए में ट्रेवल कर रहा हु।

ये भी पढ़ें

image