रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन संग कपिल शर्मा ने लगाया कॉमेडी का तड़का
cirkus in kapil sharma show : निर्देशक रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सर्कस जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में फिल्म cirkus की पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट विद कपिल (comedy nights with kapil) में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची। कपिल के शो (kapil sharma show) पर ranveer singh, pooja hegde, jacqueline fernandez के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट हंस हंसकर लोट-पोट हो गई।