2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेषनाग के अवतार लक्ष्मण के कमरे में जब आ गया था कोबरा, Ramayan के सेट पर हुआ था ऐसा चमत्कार..

सुनील लहरी (Sunil Lahiri)ने सेट से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया है। शूटिंग के दौरान स्टूडियो के कमरे में दिखा था आठ फीट लंबा कोबरा

2 min read
Google source verification
Cobra came out of Sunil Lahiri's room

Cobra came out of Sunil Lahiri's room

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। लोग घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर है इन दिनों दर्शकों के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए सरकार ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का दूरदर्शन पर पुन: प्रसारण शुरू किया था। जो दर्शकों को भी काफी पसंद आया था, रामाय़ण में जुड़े पात्र भी इन दिनों काफी चर्चित हो रहे है और उनसे जुड़े कुछ हादसे वो अपने फैंस के साथ शेयर भी कर रहे है।

ऐसे ही एक हादसा रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के साथ हुआ था। सुनील के लक्ष्मण के किरदार को तो सभी ने काफी सराहा है। लेकिन रामायण के बाद सुनील उस दौरान और अधिक चर्चित हो गए जब उनके कमरे में नाग ने शरण ले ली। जी हां इस सच को खुद सुनील ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रामायण की शूटिंग के दौरान उन्हें स्टूडियो में मिले कमरे में आठ फीट लंबा कोबरा दिखा था।

वर्कर ने सुनील को बताया था कोबरा के बारे में

सुनील लहरी ने इंटरव्यू में बताया, 'कि पुरानी धारणाओं के अनुसार लक्ष्मण शेषनाग का अवतार होते है, लेकिन जब शेषनाग खुद चलकर आज के लक्ष्मण के पास आ जाए तो सोचने वाली बात हो जाती है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला था सुनील लहरी के कमरे में, जब उन्हें वॉशरूम में आठ फीट लंबा सांप दिखा था। उन्होंने बताया कि मैंने छत पर कुछ चमकती हुई चीज देखी। क्योंकि स्टूडियो पुराना था तो उनके टॉप पर कुछ लॉग्स थे। मैंने वर्कर को बुलाया और उसे ऊपर देखने के लिए कहा।'

सुनील ने आगे बताया, 'जब वर्कर ने उपर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि ऊपर सांप है और मैंने जब इससे इनकार किया तो उसने छड़ी में कपड़ा बांधा और उसे जलाकर ऊपर लेकर गया। गर्मी से सांप नीचे गिर गया। वर्कर ने मुझे बताया कि वह कोबरा था। लोगों ने बाद में मुझे कहा कि अब आपको लक्ष्मण के कमरे में सांप नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा।'