24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति हर्ष पर भड़की कॉमेडियन भारती, खिलाना चाहती है मगरमच्छ को, खुद देखना चाहती है सुहाग को चबते हुए

भारती कहती है कि खुद से पैसे देके मगरमच्छ के मुंह में डलवाउंगी हर्ष को

2 min read
Google source verification
Bharti singh

Bharti singh

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' (Khatron ke khiladi 9) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। इसकी एक वजह मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) भी हैं। बता दें कि इस बार शो में भारती और उनके पति हर्ष भी कंटेस्टेंट हैं। भारती शो पर अपनी कॉमेडी से माहौल को हल्का कर देती है। शो पर उनकी कॉमेडी खतरनाक स्टंट के बीच प्रतियोगियों को थोड़ी राहत देती है। अब इस शो से भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारती को डाला तोप में:
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारती को एक तोप में डाल दिया जाता है। इसके बाद तोप में आग लगाकर ब्लास्ट किया जाता है। लेकिन भारती तोप से बाहर नहीं उछलती। वह तोप के अंदर ही रह जाती हैं। इस पर सब भारती की हालत देखकर हंसने लगते हैं।

पति हर्ष के लिए कही ये बात:
जब भारती तोप में फंस जाती हैं तो सभी भारती को उसी हालत में छोड़कर चले जाते हैं। इस पर भारती कहती हैं कि कोई तो बाहर निकालो और हर्ष को आवाज देने लगती हैं। हर्ष भी वहां से चला जाता है। इस पर भारती कहती है कि खुद से पैसे देके मगरमच्छ के मुंह में डलवाउंगी हर्ष को। अपना सुहाग खुद चबता हुआ देखना चाहती हूं।