
क्या कपिल शर्मा शो में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharama Show) जितना कपिल शर्मा के हंसी-मज़ाक के लिए फेमस है उतना ही शो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के शो छोड़ने की वजह से भी काफी चर्चा में है। हर एपिसोड में किसी ना किसी बहाने से अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) पर नवजोत सिंह सिद्धू की सीट छीने के आरोप लगाए जाते हैं। वहीं शो में कई बार नवजोत सिंह सिद्धू पर भी मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आते हैं।
वहीं हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) से जब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा, मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है। मैं सिद्धू जी का बड़ा फैन हूं। जो कुछ हुआ अगर उसे छोड़ दें तो मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और उन्हें बहुत प्यार करता हूं।' कृष्णा ने आगे कहा कि ये चैनल की कॉल है कि वह सिद्धू को वापस बुलाना चाहते हैं या नहीं।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बाद कृष्णा ने अर्चना को लेकर कहा, 'हम अर्चना जी के साथ भी खूब मस्ती करते रहते हैं। हम उन्हें पिछले 12 साल से जानते हैं और हम सब मिलकर इस कॉमेडी शो को चला रहे हैं, जो छोटी बात नहीं है।' वैसे बता दें कि पिछले साल हुए पुलवामा आंतकी हमले पर सिद्धू ने अपने विवादित बयान को देते हुए कहा था कि- 'चंद बुरे लोगों की वजह से पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, यह हमला वाकई में कायरता का सबूत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और ऐसी कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो दोषी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए।' देने के चलते काफी हंगामा किया गया था। जिसके बाद शो को नवजोत को हटाने की मांग की गई थी।
Published on:
24 Jan 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
