
comedian-sidharth-sagar-fiancee-subuhi-joshi-breaks-engagement
कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ( Sidharth Sagar ) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि कॉमेडियन की सगाई टूट गई है। उनकी मंगेतर शुभी ने कॉमेडियन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्ते को खत्म कर दिया। शुभी ने सिद्धार्थ पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ये दोनों दूसरी बार अलग हो रहे हैं। हाल में शुभी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस मसले पर खुलकर बात की। बता दें, शुभी ने 'कॉमेडी क्लासेस' और 'लव दोस्ती दुआ' जैसे शोज में काम किया है।
शुभी ने बताया, 'जब हम 2016 में अलग हुए थे तब उसने इसके लिए अपनी मां को दोषी ठहराया था। हालांकि जो हुआ था उसके लिए वो पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं थीं। सगाई के बाद जब मैं सिद्धार्थ के साथ रही तो समझ आया है कि गड़बड़ उसके बिहेवियर में है। मैंने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की। वो छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाता और हिंसा करता है। हाथ उठाता और चीजें फेकता है।' शुभी ने आगे कहा, 'सिद्धार्थ फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से परेशान था। मार्च में जब उसने मुझ पर हाथ उठाया था तो पुलिस को बुलाना पड़ा था। मेडिकल चैकअप के बाद मुझे अस्पताल भेजा गया। वो मुझे कहता रहा कि गलती हो गई। तब मैंने उसे पुलिस से छुड़वा दिया। लेकिन ये मेरी गलती थी उसे जेल में होना चाहिए।'
वहीं सिद्धार्थ ने भी इस मसले पर अपनी बात रखी, 'मैं और शुभी अब साथ नहीं हैं। हमारी सगाई टूट चुकी है। 2016 में हम मेरी मां की वजह से अलग हुए थे क्योंकि वो इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थीं। लेकिन पिछले साथ हम फिर से साथ आ गए। शुरुआत में सब ठीक था लेकिन फिर रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं और हमने सगाई तोड़ दी। जब मैं काम कर रहा था तब तक सब ठीक था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होते ही दिक्कतें आने लगीं। झगड़े बढ़ने लगे। मैंने आराम से उससे अलग होने के लिए कहा लेकिन बात इस मोड़ पर आ गई। उसने पुलिस को भी बुलाया लेकिन मैं कोई तमाशा नहीं चाहता था।'
Published on:
31 May 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
