20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“कॉमेडी नाइट्स..”: अरशद ने ली कपिल की जगह, देखिए फोटोज

कपिल शर्मा की जगह अब अरशद वारसी "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" को होस्ट करते नजर आएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jul 15, 2015

arshad warsi at CNWK

arshad warsi at CNWK

मुंबई। इन दिनों कॉमेडी शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" को लेकर जबरदस्त उलझन चल रही थी। कपिल शर्मा की स्लिप डिस्क इंजरी के बाद से कुछ एपिसोड्स के लिए उनके रिप्लेसमेंट की तलाश की जा रही थी। इसके लिए कभी करण जौहर तो कभी अर्जुन कपूर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब ये तलाश अरशद वारसी पर आकर खत्म हो गई है।



जी हां, कपिल की जगह अब अरशद "कॉमेडी नाइट्स" को होस्ट करते नजर आएंगे। अरशद ने अपना पहला एपिसोड अपकमिंग फिल्म "दृश्यम" की स्टार कास्ट के साथ होस्ट भी कर लिया है। अरशद के पहले मेहमान बने अजय देवगन, तब्बू और श्रेया सरन।



एपिसोड के दौरान अरशद ने अजय के साथ अपने "गोलमाल" सीरिज के अनुभव बांटे। अरशद पूरी तरह से शो में रम गए थे। हालांकि कपिल की कमी तो महसूस हुई, लेकिन अरशद ने अपना बेस्ट दिया।




फिलहाल शो में कपिल के अलावा बाकी सब कैरेक्टर्स वही हैं। शो होस्ट करने के बाद अरशद ने इसकी जानकारी टि्वटर पर दी, उन्होंने लिखा कि "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" में अजय, तब्बू और श्रेया सरन के साथ अच्छा वक्त बिताया। मैंने शो होस्ट किया, उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। इसके बाद उन्होंने कपिल को शुक्रिया भी कहा।




ये भी पढ़ें

image