
arshad warsi at CNWK
मुंबई। इन दिनों कॉमेडी शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" को लेकर जबरदस्त उलझन चल रही थी। कपिल शर्मा की स्लिप डिस्क इंजरी के बाद से कुछ एपिसोड्स के लिए उनके रिप्लेसमेंट की तलाश की जा रही थी। इसके लिए कभी करण जौहर तो कभी अर्जुन कपूर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब ये तलाश अरशद वारसी पर आकर खत्म हो गई है।
जी हां, कपिल की जगह अब अरशद "कॉमेडी नाइट्स" को होस्ट करते नजर आएंगे। अरशद ने अपना पहला एपिसोड अपकमिंग फिल्म "दृश्यम" की स्टार कास्ट के साथ होस्ट भी कर लिया है। अरशद के पहले मेहमान बने अजय देवगन, तब्बू और श्रेया सरन।
एपिसोड के दौरान अरशद ने अजय के साथ अपने "गोलमाल" सीरिज के अनुभव बांटे। अरशद पूरी तरह से शो में रम गए थे। हालांकि कपिल की कमी तो महसूस हुई, लेकिन अरशद ने अपना बेस्ट दिया।
Published on:
15 Jul 2015 11:20 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
