28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला मॉडल के चेजिंग रूम के बाहर अश्लील हरकत करने लगा पूर्व बिग बॉस कंटस्टेंट, सामने देखते ही किए गंदे इशारे और फिर…

पुलिस ने एक्टर और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
complaint-against-bigg-boss-ex-contestant-ajaz-khan

complaint-against-bigg-boss-ex-contestant-ajaz-khan

Bigg Boss के एक्स कंटस्टेंट Ajaz Khan फिर एक बार मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर पर एक फैशन शो के प्रंबधकों से मारपीट और महिला मॉडल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पुलिस ने एक्टर और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। Ajaz Khan को फैशन शो में शोस्टोपर के तौर पर वॉक करना था। एक्टर को रात 9 बजे पहुंचना था लेकिन Ajaz 7.30 बजे ही पहुंच गए। इस दौरान चेंजिंग रूम नहीं मिलने से एजाज खान नाराज हो गए। जिसके बाद एक्टर और उनके बॉडीगार्ड शो के प्रबंधकों से भिड़ गए।

खबरों के मुताबिक रियलिटी टीवी स्टार और उनके बॉडीगार्ड ने शो के निर्देशक सैम अब्दुल शिकुर खान पर हमला किया। मॉडल पंकज कुमार और राजेंद्र कुमार ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान उऩ्हें भी चोट लग गई। अजाज खान लड़ाई के बाद वहां से निकल गए और शो को कैंसिल कर दिया गया। शिकायतकर्ताओं ने ऐजाज खान पर एक महिला मॉडल के रूम के बाहर खड़े होकर गंदे गाने और अश्लील इशारे करने का आरोप भी लगाया गया है।

वहीं एजाज खान ने आरोपों से इनकार किया और मीडिया को बताया, 'यह एक बुरी तरह से आयोजित कार्यक्रम था। मॉडल को भोजन, पानी जैसी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही थी। मैंने कुछ लोगों को भुगतान पर बहस करते हुए सुना। आयोजकों ने बाउंसरों को बुलाया जिसके बाद उनकी बीच लड़ाई होने लगी। जिसके बाद मैंने बीच बचाव करने कोशिश की। मुझे नहीं लगता कि मेरा नाम एफआईआर में है यह गैर जिम्मेदाराना है ... मुझे दोषी ठहराना। मैं एक पंचिंग बैग हूं। । एक मॉडल ने घटना का वीडियो लिया है और मेरे पास सबूत है कि मैं इसमें शामिल नहीं था।'