
rishi kapoor
अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का अप्रेल में कैंसर के चलते निधन हो गया था। दोनों दिग्गज अभिनेताओं के एक दिन के फासले से यूं इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से पूरे बॉलीवुड में मातम छा गया था। गनीमत ये रही हैं कि उस समय भी लॉकडाउन चल रहा है तो अंतिम संस्कार में इतनी भीड़ नहीं जुटी। अब कैंसर के कारण टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' स्टार शफीक अंसारी (Shafique Ansari) का निधन हो गया। शफीक काफी समय से कैंसर से जैसी भंयकर बीमारी से लड़ रहे थे और उनके इलाज के लिए क्राउडफंडिग के माध्यम से फंड की व्यवस्था की गई थी। शफीक अंसारी के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने पिछले 12 दिनों में तीसरा कलाकार खोया है।
शफीक को था पेट का कैंसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफीक अंसारी को पेट का कैंसर था, उनका इलाज भी लंबे समय तक चला, लेकिन वो कैंसर को हरा नहीं सके। उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए लंबे समय तक काम से ब्रेक लिया, लेकिन उनकी तबीयत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद बीते रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
'क्राइम पेट्रोल' से मिली पहचान
टीवी के पॉपुलर शो 'क्राइम पेट्रोल' से शफीक को पहचान मिली। इस शो में उन्होंने कभी पुलिसवाले का तो कभी चोर का किरदार निभाकर दुनिया को अपनी एक्टिंग का कायल बनाया। वे काफी सालों से इस शो से जुड़े थे। शफीक के निधन के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफीका का अंतिम संस्कार हो गया है। कोरोना वायरस के कारण सिर्फ परिवार वाले ही उनके जनाजे में शामिल हुए। शफीक के निधन से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है और सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
Updated on:
12 May 2020 11:02 am
Published on:
12 May 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
