30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रोज टॉर्चर करता था, उसके लिए मैं सिर्फ मुंबई आने का टिकट थी’: ‘डायन’ एक्ट्रेस ने सुनाई आप बीती

हाल में एक्ट्रेस की तलाक की खबरें सामने आई थी।

2 min read
Google source verification
daayan-tv-actress-priya-bathija-talk-about-her-relationship

daayan-tv-actress-priya-bathija-talk-about-her-relationship

टीवी अभिनेत्री प्रिया बथीजा ( priya bathija ) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह टीवी सीरियल 'डायन' में नजर आ रही हैं। हाल में एक्ट्रेस की तलाक की खबरें सामने आई थी। एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी थी। प्रिया और कवलजीत की शादी दो साल पहले हुई थी। हांलाकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी और अब दोनों के रास्ते जुदा होने वाले हैं।

हाल में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमें इस बारे में बात करनी होगी। लोग कह रहे होंगे कि दूसरी बार ये लड़की डिवॉर्स ले रही है। हर लड़की की तरह मैं भी चाहती थी कि मेरी भी शादी हो, सपनों और खयालों सी शादी। नहीं तो मैं शादी के लिए तैयार होती ही क्यो? मैं तो अब लव मैरिज में विश्वास ही खो चुकी हूं। मैं अब अरेंजमेंट मैच में ज्यादा विश्वास करती हूं। मैं सोच रही थी कि ये अच्छे के लिए हो रहा है। ऐसे में मैंने अपने करियर को कुछ वक्त के लिए थमने दिया और रायपुर में रही।’


प्रिया ने आगे बताया, 'लेकिन कवलजीत ने रिलेशनशिप को सीरियस नहीं लिया।’ उन्होंने बताया-‘हम शादी के बाद उसके माता-पिता के पास रायपुर आ गए। लेकिन मेरे पति मुंबई में सेटल होना चाहते थे। इस बीच वह अडिग रहे कि हमें मुंबई आना है। मैंने अपने पति के करियर को उड़ान देने के लिए हर कोशिश की । लेकिन उन्होंने हमारे रिलेशनशिप को कभी भी सीरियसली नहीं लिया।'