22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: अपने रोल मॉडल गोविंदा से मिले ‘डब्बू अंकल’, देखते ही जोड़ लिए हाथ और फिर जमकर किया डांस

संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल की गोविंदा से मुलाकात माधुरी दीक्ष‍ित के शो 'डांस दीवाने' के सेट पर हुई।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 14, 2018

dabbu uncle

एक डांस वीडियो से दुनियाभर में मशहूर होने वाले डब्बू अंकल आखिरकार अपने डांसिग भगवान और रोल मॉडल गोविंदा से मिले।डब्बू अंकल ने गोविंदा से मिलते ही भावुक होकर उनके सामने हाथ जोड़ लिए।

dabbu uncle

संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल की गोविंदा से मुलाकात माधुरी दीक्ष‍ित के शो 'डांस दीवाने' के सेट पर हुई।

dabbu uncle

जैसे ही संजीव श्रीवास्तव उर्फ डांसिंग अंकल ने अपने भगवान गोविंदा को सामने देखा, वैसे ही वो उनके पैरों में पड़ गए। संजीव ने गोविंदा को बताया कि वो उनके सबसे बड़े फैन हैं। बता दें कि गोविंदा का गाना 'आपके आ जाने से' पर डांस करके ही डब्बू अंकल मशहूर हुए थे

dabbu uncle

बता दें कि विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल पेशे से भोपाल में एक प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक शादी में डांस किया था जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

dabbu uncle

ये डांस वीडियो गोविंदा को भी पसंद आया। उन्होंने कहा कि डब्बू अंकल का अपने भारी शरीर के बावजूद इतना अच्छा डांस करना काबिले तारीफ है।