
Dalljiet Kaur
बिग बॉस-13 ( Bigg Boss-13 ) के घर में एलिमिनेशन का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार के एपिसोड में एक ( dalljiet kaur ) कंट्रेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया। अभी तो लोगों ने मेरे साथ खड़ा होना शुरू किया है। मैंने डिसिजन लेने भी शुरू नहीं किए थे। निर्माताओं ने बहुत जल्द ये डिसिजन ले लिया है कि मैं आगे नहीं चल पाउंगी। मैं रील नहीं बल्कि रियल रिश्तों में विश्वास रखती हूं। मैं अनाचक से प्यार हो जाना और फिर ब्रेकअप होना इसमें विश्वास नहीं रखती हूं। मुझे दिखावटी रिलेशनशिप बिल्कुल भी पसंद नहीं ये कहना है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं कंटेस्टेंट दलजीत कौर ( dalljiet kaur ) का।
मुझे दिखावटी रिलेशनशिप में विश्वास नहीं
पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत करते हुए दलजीत कौर ( dalljiet kaur ) ने बिग बॉस से एलिमिनेट होने और अपनी शॉर्ट जर्नी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है निर्माताओं ने जल्दबाजी ये फैसला लिया है। अभी मेरी जर्नी स्टार्ट भी नहीं हुई थी। अभी मेरे रियलिस्टक रिलेशन बनने शुरू ही हुए थे। क्योंकि मुझे फेक रिलेशन में विश्वास नहीं है। मुझे शो से इतना जल्दी एलिमिनेट होने का मलाल है।
दोबारा चांस की उम्मीद
दलजीत का कहना है कि अगर मेकर्स मुझे वार्ल्ड कार्ड एंट्री के लिए कहते हैं तो बेशक में फिर से घर में जाना पसंद करुंगी। मैं हरगिज इस मौके को मिश नहीं करना चाहती क्योंकि बिग बॉस मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है जो मैं किसी भी शर्त पर गंवाना नहीं चाहती। मुझे उम्मीद है कि मौका मिलेगा क्योंकि जो टास्क मुझे दिए गए वो मैंने अच्छे से किए और ना किसी ज्यादा बोलने दिया।
अलग पहचान बनाने निकली थी दलजीत
अब तक लोग मुझे सिंगर मदरहुड के लिए पहचानते हैं मुझे उम्मीद थी कि बिग बॉस में मेरी रियलिटी सबको पता चलेगी। मैं घर में रियल बनकर गई थी और रियल ही रहना चाहती थीं। लेकिन लगता है कि मुझे अपने स्वभाव के विपरित रहना चाहिए था। उन्होंने बताया कि पारस बिग बॉस के घर में बहुत अच्छा गेम खेल रहे हैं।a
Published on:
13 Oct 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
