28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बड़े शो में ऑडिशन देने पहुंचे गीता मां और टैरेंस, हुए रिजेक्ट!

डांस इंडिया डांस से लेकर तमाम डांसिग शोज में ये जजस के रुप में देखे गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 06, 2018

entertainment ki raat

entertainment ki raat

पूरे देश में गीता कपूर और टैरेंस को डांस गुरु के रुप में काफी शोहरत मिली हुई है। हर कोई इनके डांस की काबिलियत से वाकिफ है। डांस इंडिया डांस से लेकर तमाम डांसिग शोज में ये जजस के रुप में देखे गए हैं। फिल्मों में भी इन्होंने कई कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं। लेकिन आप ये सुनकर चौक जाएंगे कि इतनी कामयाबी और शोहरत के बावजूद भी डांसिग की दुनिया के ये सितारें एक बड़े शो में ऑडिशन देने पहुंचे और वहां से रिजेक्ट हो गए।

दरअसल इस बार के 'एंटरटेनमेंट की रात लिमिटेड एडिशन' के शनिवार के एपिसोड में इन दोनों ही सितारों ने शिरकत की। बता दें कि यह एक कॉमेडी शो है और इस शो में दोनों ने ही गेस्ट के रुप में दर्शकों को काफी हंसाया। इसके साथ ही गीता और टैरेंस ने डांस परफॉर्मेंस भी दी।

खोली एक दूसरे की पोल
दोनों ने काफी लंबे समय तक एक साथ शोज जज किए हैं। दोनों काफी अच्छे से एक दूसरे के बारे में जानते है। गीता और टैरेंस ने शो में एक दूसरे से जुड़े हुए कई खुलासें भी किए। जहां टैरेंस ने गीता कपूर के बारे में यह बताया कि कैमरे के सामने वो जितनी सीधी हैं ऑफ कैमरा वो उतनी ही तीखी हैं। वहीं गीता ने टैरेंस के बारे में बताया कि ये बाहर से दिखने में अलग हैं वरना अंदर से ये बिल्कुल देसी हैं।

वहीं कॉमेडियन मुबीन ने सरोज खान के रुप में लोगों को काफी हंसाया। बातों ही बातों में उन्होंने टैरेंस और गीता की काफी टांग खीची।

Truth And Dare राउंड में दोनों की सिट्टी पिट्टी गुम
टैरेंस से पहला सवाल पूछा गया कि रेमो और गणेश आचार्य में बेहतर कोरियोग्राफर कौन है। वहीं गीता से पूछा गया कि सरोज और फराह खान में बेहतर कोरियोग्राफर कौन है। दोनों ने इस सवाल का जवाब तो दे दिया लेकिन अगले डेयर राउंड में टैरेंस और गीता दोनों के आंखो से आंसू निकाल दिया।