
madhuri dixit belly dance video viral
बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) इन दिनों 'डांस दीवाने 2' ( dance deewane 2 ) डांस शो को जज कर रही हैं। उनकी डांस की तो पूरी दुनिया फैन है। अपनी अदाओं से माधुरी हमेशा वाहवाही ले जाती हैं। लेकिन हाल में एक्ट्रेस ने एक ऐसा डांस फॅार्म ( madhuri dixit belly dance ) कर दिखाया जिसे देख सभी हैरान रह गए।
हाल में 'डांस दीवाने 2' शो में ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' ( Super 30 ) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान एक बार फिर बच्चों ने अपनी शानदार डांस परफॅार्मेंस देकर ऋतिक को हैरान किया, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान वह माधुरी का बेली डांस देखकर हुए। जी हां, शो के बीच में माधुरी ने एक कंटेस्टेंट के साथ बेली डांस किया।
माधुरी का बेली डांस देखकर वहां मौजूद सभी तो खुश हुए ही, वहीं ऋतिक भी ये डांस देखकर चौंक गए और तालियां बजाने लगे। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा 'माधुरी और शाइना के बेली डांसिंग की एक झलक।'
गौरतलब है की माधुरी हाल में फिल्म 'टोटल धमाल' और 'कलंक' रिलीज में नजर आई थीं। हालांकि 'टोटल धमाल' ( Total Dhamaal ) ने जहां अच्छा बिजनेस किया, वहीं 'कलंक' ( kalank ) फ्लॉप हो गई।
Published on:
07 Jul 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
