25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच शुरू हुए Dance Deewane 3 के ऑडिशन, जानिए Madhuri Dixit के शो में कैसे मिलेगी एंट्री?

डांस दीवाने (Dance Deewane) के फैंस के लिए अच्छी खबर लॉकडाउन के बीच Dance Deewane के ऑडिशन हुए शुरू माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ शशांक खेतान और तुषार कालिया करेंगे जज

2 min read
Google source verification
Dance Deewane team

Dance Deewane team

नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन के कारण जहां लोग घरों में बंद है वहीं फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी लंबे समय से रुकी हुई है। ऐसे में कई रिएलिटी शोज को लेकर फैंस भी निराश हैं कि इस बार वो पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। लेकिन इसी बीच डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने अपने फैंस के लिए एक अच्छी खबर लाया है। डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane 3) के ऑडिशन शुरू हो गए हैं।

यहां तक कि इस शो के तीन जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), शशांक खेतान और तुषार कालिया भी तैयार हो गए हैं। वहीं शो के होस्ट के तौर पर एक बार अर्जुन बिजलानी (Arjun Brijlani) नजर आएंगे और खबरों के मुताबिक, उनका साथ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी देती हुई दिखाई देंगी।

अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर लॉकडाउन (Lockdown) के होते हुए ऐसा कैसे हो रहा है। क्या लॉकडाउन का नियम तोड़कर डांस दीवाने के ऑडिशन हो रहे हैं। तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि ये ऑडिशन ऑनलाइन हो रहे हैं। इसका एक पूरा प्रोसेस हैं जो लोग डांस दीवाने 3 में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं वो ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपना वीडियो शेयर कर सकते हैं।

कंटेस्टेंट्स को वूट (Voot) की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और उसके बाद उन्हें डांस दीवाने में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां वो दिया गया फॉर्म भरकर अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आपकी वीडियो तक की ही होनी चाहिए और आपको जवाब भी मेल या फोन के माध्यम से दिया जाएगा।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने खुद भी इस बात की जानकारी दी है। उनके कुछ वीडियोज कलर्स चैनल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं। जहां वो फैंस को अपना हुनर दिखाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही शो की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिलहाल घर पर रहकर ऑडिशन में शामिल होना एक नया प्रोसेस हैं लेकिन जिनमें जज्बा है वो यकीनन इसे कर दिखाएंगे।