22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी बॉय से डांसर बने विशाल, संघर्षों की कहानी सुन इमोशनल हुए जज शशांक खेतान, उठाई मां के इलाज की सारी जिम्मेदारियां

पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' का पहला सीजन हिट होने के बाद दूसरे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 16, 2019

shashank khaitan

shashank khaitan

पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' का पहला सीजन हिट होने के बाद दूसरे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस शो का पहला ही एपिसोड काफी इमोशनल रहा। शो के जज शशांक खेतान पहले ही एपिसोड में इतने भावुक हो गए कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट की मां का इलाज कराने का फैसला किया है। उस कंटेस्टेंट का नाम विशाल सोनकर जो जमशेदपुर के रहने वाले हैं।

'डांस दीवाने 2' के जज शशांक खेतान, विशाल के संघर्ष की कहानी सुन इतने भावुक हो गए कि उनकी मां के इलाज का पूरा खर्चा उठाने के लिए तैयार हैं। विशाल ने 'डांस दीवाने 2' के सेट पर बताया कि वह कैसे एक डिलीवरी बॉय से डांस में अपना कॅरियर बनाया। उनकी इस इमोशनल कर देने वाली कहानी को सुनकर शशांक खेतान सहित तीनों जज और ऑडियंस की आंखें नम हो गई। जज शशांक ने विशाल की मां के इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें डांस पर फोकस करने को कहा। विशाल की इस बात को सुनकर विशाल भी भावुक हो गए और कभी ना हार मारने का वादा किया।

पहले सीजन को भी माधुरी और शशांक ने किया था जज
बता दें कि पहले सीजन की तरह ही इस बार भी डांस दीवाने शो को माधुरी दीक्षित, डायरेक्टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया जज कर रहे हैं, जबकि होस्ट मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी कर रहे हैं। शो का पहला ही एपिसोड काफी इमोशनल रहा और दर्शकों के दिल को भी छू गया। अब देखना दिलचस्प होगा शो के आने वाले एपिसोड दर्शकों को कितना एंटरटेन करते हैं।