24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब घर नहीं था तो पानी की टंकियों में भूखे पेट सो जाते थे मिथुन चक्रवर्ती, इस काम ने बनाया सुपरस्टार

मिथुन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा डटा रहा ऐर हकीक़त का सामना किया।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 20, 2019

dance_plus_five_mithun_chakraborty_shred_his_struggling_days_story.jpg

,,

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में लाखों लोग एक्टर बनने के लिए आते हैं लेकिन कुछ लोगों को ही ये इंडस्ट्री स्टार बनाती है। स्टार बनने के लिए कमरतोड़ मेहनत करनी पड़ती है।जो संघर्ष की इस लड़ाई में डटा रहता है वो स्टार भी बनता है और चमता भी है। ऐसा ही एक एक्टर है जिसने सफलता पाने के की चाह में कई बार असफल तो हुआ लेकिन हार नहीं मानी।एक्टर का नाम है डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती(mithun Chakraborty)।

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' (dance plus five)में एक स्पेशल अपीयरेंस दिया। जिसका वीडियो स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस शो में मिथुन ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है। शो के दौरान मिथुन प्रतियोगियों के संघर्ष की कहानियां सुन भावुक हो गए और अपने संघर्षों के बारे में सभी को बताया। मिथुन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा डटा रहा ऐर हकीक़त का सामना किया। जब मैं मुंबई पहली आया था, मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, खाने के लिए भी पैसे नहीं थे तो मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सिक्योरिटी गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें।

आगे मिथुन ने बताया कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था क्योंकि उनका रंग काला था । कभी काम मिल भी जाता तो मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। इसके बाद ही मैने डांसर बनने का फैसला लिया। बता दें 'डांस प्लस' का सीजन 5 शुरू हो चुका है। इससे पहले इस शो के 4 सीजन आ चुका है। लेकिन 5वें सीजन में दमदार कंटेस्टेंट जानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल इस शो का ऑडिशन हो रहा हैं जहां देश के कोने-कोने से लोग इस शो का हिस्सा बनने आ रहे हैं।