24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Dancer Chapter 2: इन 4 कंटस्टेंटस ने किया ग्रेन्ड फिनाले में प्रवेश

विवेक और आकाश थापा शो के परफॉर्मेंस ऑफ द वीक बनें

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Mar 18, 2018

super dancer chapter 2

super dancer chapter 2

टीवी सीरियल 'Super Dancer Chapter2' अपने फाइनल से बस एक कदम दूर है। इन दिनो शो का सेमीफाइनल चल रहा है। शो के सभी कंटस्टेंटस शो को जीतने के लिए जी जान लगा दिए हैं। 24 मार्च को शो का ग्रैन्ड फिनालें होने जा रहा है। शो के विनर का फैसला लाइव वोटिंग के जरिए किया जाएगा। अब सिर्फ 2 एपिसोड्स बाकी हैं जिसके लिए प्रतियोगी पूरी मेहनत कर रहे हैं।

फाइनल परफॉर्मेंस में लगाई कटस्टेंटों ने पूरी जान

शो की पहली परफॉर्मेंस विशाल-वैभव ने दी। विशाल ने फिल्म 'ABC' के गाने पर परफॉर्म किया। दोनो ने इतना धुंआधार परफॉर्मेंस दिया कि जजस तक भी दांतों तले अंगुलियां दबा लिएं। विशाल असम के रहने वाले हैं।

शो की दूसरी परफॉर्मेंस आकाश थापा ने दी। आकाश ने अपने मेंटर के साथ फ्रीस्टाइल रोबोटिक डांस किया। दोनों ने यह परफॉर्मेंस ‘बजने दे धड़क धड़क’ गाने पर दी।

शो की तीसरी परफॉर्मेंस शगुन-ऐश्वर्या की हुई। उन्होंने चार्ली चैप्लियन के गेटअप में फ्रीस्टाइल डांस किया। शगुन ने ये डांस ‘बदतमीज दिल’ गाने पर दिया।

ऋतिक-प्रतीक ने 'लुंगी डांस' गाने पर धुंआधार परफॉर्मेंस दी। जिसने जजस की बोलती ही बंद कर दी।

सेमीफाइनल राउंड की आखिरी परफॉर्मेंस वैष्णवी-मनन ने दी। वैष्णवी ने ‘ईना मीना डीका’ गाने पर परफॉर्म किया और अपने स्वैग से सभी को एंटरटेन किया।

विवेक और आकाश थापा शो के परफॉर्मेंस ऑफ द वीक बनें

फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे मनीष मल्होत्रा

फिल्म ‘बाबा ब्लैकशिप’ के लिए प्रमोशन लिए मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे। उन्होंने शो के कंटस्टेंटों के साथ काफी मस्ती की। उन्होंने सभी से अपनी फिल्म देखने के लिए अपील भी की।

फाइनलिस्ट

1.आकाश-विवेक

2- विशाल-वैभव

3. वैष्णवी- मनन

4.ऋतिक-प्रतीक

इन फाइनलिस्ट के साथ Super Dancer Chapter 2 अपने फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुका है।

पापा सैफ संग गार्डन में मस्ती करने पहुंचे तैमूर, करीना को देख खिलखिला कर हंस पड़े छोटे नवाब

सुनील के ट्वीट का कपिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 100 बार फोन किया था..अफवाह न फैलाएं!