
danish zehen and Arshifa khan
मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार दानिश जेहन अब इस दुनिया में नहीं हैं। 20 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके निधन से फैंस और दोस्त काफी दुखी हैं। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां भी शौक में डूबी हैं। दानिश की अंतिम यात्रा में भी हजारों की भीड़ अपने चेहते स्टार के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे थे। अब उनकी एक दोस्त का वीडियो वायरल हो रहा है।
फूट फूटकर रोई अर्शिफा खान:
टीवी की मशहूर अभिनेत्री अर्शिफा खान ने अपने दोस्त दानिश जेहन के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है। बता दें कि अर्शिफा बतौर चाइल्ड एक्टर 'वीरा' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें दानिश की मौत का गहरा सदमा लगा है। दानिश की मौत पर वह फूट फूटकर रोईं।
नहीं हुआ था विश्वास:
अर्शिफा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें पहले यकीन ही नहीं हुआ कि दानिश अब इस दुनिया में नहीं रहे। जब उन्होंने विकास गुप्ता की पोस्ट देखी तो लगा कि वह कोई प्रैंक कर रहे हैं। लेकिन जब उन्हें असलियत पता लड़ी तो उन्हें गहरा सदमा लगा।
View this post on InstagramA post shared by A r i s h f a K h a n 🌻 (@arishfakhan138) on
मेरी मौत पर क्या तुम रोओगी:
अर्शिफा ने एक वाक्या भी शेयर किया। उन्होंने लिखा एक बार दानिश की एक दोस्त की मौत हो गई। उस समय वह बहुत रो रहा था तो मैंने उससे कहा कि छोड़ो क्यों रो रहे हो तो दानिश ने कहा जब मेरी मौत हो जाएगी तो क्या तुम रोओगी। आगे अर्शिफा ने लिखा अब पता चल रहा है कि जब अपने के साथ या भाई के साथ यह सब होता है तो क्या गुजरती है।
कैसे बात करूं तुमसे:
अर्शिफा ने लिखा कि मैंने तुमसे इतनी बातें शेयर की हैं, जो किसी को नहीं पता। तुमने कहा था कि लखनऊ जाकर वीडियो कॉल करूं। अब मैं कैसे तुमसे बात करूं। मैं तुम्हारी छोटी बहन हूं और मुझे पता है कि तुम हम सबको ऊपर से देख रहे हो। श्र
रोते हुए लाइव वीडियो किया पोस्ट:
अर्शिफा खान ने रोते हुए एक लाइव वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमे उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर किया। दानिश के निधन से उन्हें इतना गहरा सदमा लगा है कि वह अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं।
Published on:
24 Dec 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
