
dara singh
लॉकडाउन के बीच सामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) की 'रामायण' ( ramayan ) का 33 साल बाद एक बार फिर से दूरदर्शन चैनल पर प्रसारण हो रहा है। वर्ष 1987 में आई 'रामायण' के वक्त सीरियल की स्टारकास्ट शूटिंग में बिजी रहती थीं, लेकिन वे घर पर बैठे 'रामायण' को बड़ी ही तसली से देख रहे हैं। हालांकि, कुछ स्टार्स अभी इस दुनिया में नहीं हैं। जिनमें एक नाम श्री हनुमान का है। ये किरदार लंबी चौड़ी कद काठी वाले रेसलर दारा सिंह ( dara singh ) ने निभाया था। 'रामायण' में सीता बनीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ( Deepika Chikhalia ) और राम बने अरुण गोविल ( Arun Govil ) ने कई किस्से अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। लेकिन इस बीच 'रामायण' में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ( dara singh ) का भी एक अनसुना किस्सा सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा।
दरअसल, दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में अपने पिता और 'रामायण' की शूटिंग से जुड़ी कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने राम भक्त हनुमान का किरदार निभाने के लिए नॉनवेज तक त्याग दिया था। उस समय रामायण की शूटिंग सूरत में हुआ करती थी और मैं अपने पापा के साथ कई बार शूटिंग लोकेशन पर गया। कई बार ऐसा होता था कि शूटिंग के बाद लोग मेरे पिता के पैर छूते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रामायण' सीरियल की स्टारकास्ट में हनुमान का किरदार निभाने के लिए दारा सिंह को सबसे ज्यादा फीस मिली थी। खबर है कि उस दौरान दारा सिंह को 30 लाख रुपए दिए गए थे। इतनी ज्यादा फीस होने के बावजूद रामानंद सागर, दारा सिंह को ही हनुमान के किरदार के लिए चुनना चाहते थे। उन्होंने खुद फोन करके दारा सिंह को ये रोल दिया था।
Updated on:
18 Apr 2020 08:15 am
Published on:
17 Apr 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
