28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा वकानी की ‘तारक मेहता शो’ में वापसी महज कुछ समय के लिए या परमानेंट, वीडियो आया सामने

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो के मुख्य किरदार जेठालाल ( Jetha Lal ) को भी इन दिनों चल रहे एपिसोड्स में प्रसन्न दिखाया जा रहा है। शो का ये करैक्टर दया ( Daya Bhabbhi ) की वापसी की खबर से झूम रहा है। इसी बीच खबर है कि दिशा वकानी( Disha Vakani ) की वापसी...

2 min read
Google source verification
दिशा वकानी की 'तारक मेहता शो' में वापसी महज कुछ समय के लिए या परमानेंट, वीडियो आया सामने

दिशा वकानी की 'तारक मेहता शो' में वापसी महज कुछ समय के लिए या परमानेंट, वीडियो आया सामने

मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो में दिशा वकानी ( Disha Vakani ) की वापसी को लेकर फैंस बेहद खुश हैं। शो के मुख्य किरदार जेठालाल ( Jetha Lal )को भी इन दिनों चल रहे एपिसोड्स में प्रसन्न दिखाया जा रहा है। शो का ये करैक्टर दया ( Daya Bhabhi ) की वापसी की खबर से झूम रहा है। इसी बीच खबर है कि दिशा वकानी की वापसी महज विशेष एपिसोड के लिए है। पहले की तरह उनका लम्बे समय तक शो में बने रहना मुश्किल है।

दिशा वकानी के रियल लाइफ पति मयूर पांडया के एक साक्षात्कार के अनुसार तारक मेहता शो में दिशा की फुल टाइम वापसी को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि उन्होंने यह कन्फर्म किया कि दिशा इस शो के एक छोटे हिस्से को शूट कर रही हैं। ये एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा। लेकिन शो के निर्माता असीत कुमार मोदी से दिशा की नई शर्तों को लेकर वार्ता जारी है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा को टेलिफोन सुनने को दिया जाता है। फोन की दूसरी तरफ जेठालाल हैं। दिशा कहती नजर आ रही हैं कि 'हां, टप्पू के पापा! कैसे हैं आप?'

View this post on Instagram

Coming Back Soon

A post shared by DISHA VAKANI (@dishavakanioffcal) on

ये है दिशा वकानी की शर्तें

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिशा वकानी कुछ शर्तों पर वापसी करना चाहती हैंं। इनमें शूटिंग टाइम को छह घंटे करना और फीस बढ़ाने जैसी शर्तें हैं। बता दें कि सितंबर 2017 से ही दिशा ने मैटरनिटी लीव ले ली थी। इसके बाद उनको बेबी हुआ और वह अब तक फुल टाइम वापसी नहीं कर पाई हैं।

View this post on Instagram

Jai Mata Di

A post shared by DISHA VAKANI (@dishavakanioffcal) on

वहीं, असीत कुमार मोदी का कहना है कि वह दिशा की वापसी से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि दिशा और उनके बीच बातचीत जारी है। उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा।