29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेआम सड़क पर पिटाई होने के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, फिर की ऐसी गंदी हरकत…!

पिटाई के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, वीडियो शेयर कर की ऐसी हरकत...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 21, 2019

deepak kalal

deepak kalal

पिछले दिनों बीच सड़क पर गंदी हरकत करने के चलते एक्ट्रेस राखी सावंत के दोस्त दीपक कलाल की जमकर धुनाई हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उनकी पिटाई पर राखी भी काफी दुखी हुई थीं और उन्होंने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था। लेकिन फिर भी दीपक कलाल सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

View this post on Instagram

Chode Me Ghoomta hu....Aa jao Noida City Centre Mall....

A post shared by Deepak Kalal (@deepakkalalofficial) on

दीपक ने कहा, 'ये मर्द यहां खड़ा...!
अब दीपक कलाल फिर लौट आए हैं और यह कर रहे हैं, 'अगर मुझसे पंगा लेना है तो आ जाओ।' जी हां, हाल ही में दीपक कलाल अपनी पिटाई के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर एक वीडियो शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दीपक कलाल कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'ये मर्द यहां पर खड़ा है जिसको भी लड़ना है यहां पर आ जाओ।'

गुरुग्राम में हुई थी दीपक कलाल की पिटा
बता दें कि बीते दिनों ही दीपक कलाल की दिल्ली में सरेआम रोड़ पर जमकर पिटाई की गई थी। इसकी वजह बताई जा रही है कि वह एक पेड़ पर पेशाब करते पाए गए थे। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था और इस वीडियो के बाद कुछ लोग नाराज हो गए थे। वहीं इस वीडियो के बाद गुरुग्राम में दीपक नंदाल नाम के एक शख्स से सरेआम दीपक कलाल की पिटाई कर दी थी जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब दीपक उस आदमी को फिर चुनौती दे रहे हैं।