
deepika singh Konark Temple
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बात करें या फिर टीवी इंडस्ट्री की यंहा पर आने के बाद स्टार्स की जिंदगी एक रात में ही बदल जाती है और जिंदगी बदलते ही स्टार्स के रहन-सहन में भी बदलाव आ जाता है। इनमें से कुछ स्टार्स अपने अभिनय के साथ साथ शान-शौकत के लिए भी चर्चे पर बने रहते है लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने साधारण लुक से पहचाने जाते है। इन्ही स्टार्स में से एक एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनके अभिनय की बात नही हो रही है बल्कि वो (Deepika Singh) कोणार्क टेंपल (Konark Temple) पर घूमने पहुंची हैं। इस दौरान दीपिका (Deepika Singh Simple look) ने काफी साधारण सी दिखने वाली नीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी, हाथ में साधारण सा ब्लैक बैग लिया हुआ था और बेहद सिंपल लुक में (deepika singh Konark Temple) कोणार्क मंदिर दर्शन कर रहीं थीं।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on
दीपिका को ऐसे सिंपल लुक में देखकर एक पल के लिए आम पब्लिक भी दंग रह गई। हर कोई यह सोचने को मजबूर हो रहा था कि यह महिला टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की कोई हमशक्ल तो नही हैं। दीपिका भले ही साधारण से लुक में हो लेकिन उनकी खूबसूरती अलग रंग ला रही थी। और इसी खूबसूरती को देख हर कोई उनकी ओर देखने के लिए मजबूर हो रहा था। दीपिका (deepika singh Konark viral video)का वायरल हो रहा यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब यूजर भी कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि- दीपिका आप किसी भी लुक में बेहद सुंदर लगती हैं।
आपको बता दें कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने दीया और बाती हम' में अपने अभिनय से एक खास पहचान बनाई हैं। अबिनय के साथ साथ दीपिका सिंह को डांस का भी काफी शौक है। अभी हालही में दीपिका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था झिसमें वो आयुष्मान खुराना के गाने पर ओड़िया डांस करते नजर आ रही थी।
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने मुकाबला गाने पर भी डांस करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Updated on:
11 Aug 2020 02:49 pm
Published on:
11 Aug 2020 02:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
