नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आजकल खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी रश्मि और सिद्धार्थ में रोमांस देखने को मिलता है तो कभी असीम को हिमांशी के लिए गाना गाते हुए देखा जाता है। लेकिन हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्य (devoleena bhattacharjee) के फैंस के लिए शो से एक बड़ी बुरी ख़बर सामने आई है। दरअसल बिग बॉस के घर में देवोलीना की तबियत बिगड़ है। जी हां, जानकारी के अनुसार देवोलीना की बैक इंज्यूरी हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से जाना पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक देवोलीना को बैक में बहुत दर्द हो रहा है जिसकी वजह से वो घर से जाना चाहती है।