2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के मुस्लिम बनने पर लोगों ने किया ट्रोल तो देवोलीना को लगी मिर्ची, कहा- ‘धर्म परिवर्तन को लेकर…’

इन दिनों टीवी से लेकर बॉलीवुड गलियारों में बस एक ही नाम चारों ओर घूम रहा है और वो है ड्रामा क्वीन राखी सावंत का। जब से राखी की शादी का खुलासा हुआ है लोगों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। अब इस पचड़े में देवोलीना भट्टाचार्जी कूद पड़ी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 21, 2023

devoleena bhattacharjee

devoleena bhattacharjee

इन दिनों बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत खूब चर्चा में हैं। जब से इन्होंने शादी की हैं ये चर्चा में बनी हुई हैं। राखी ने आदिल से शादी कर सभी को चौंका दिया है। आदिल के प्यार में राखी ने अपना धर्म तक बदल लिया है जिसे लेकर इन्हें खूब खरी खोटी सुनने को मिल रही है। अब इस पचड़े में टीवी की गोपी बहु यानी देवोलीना भट्टाचार्जी भी कूद पड़ी हैं।

आदिल से शादी कर राखी सावंत लोगों के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब उनका बीच बचाव करने देवोलीना उतरी हैं और उन्होंने ट्रोलर्स की जमकर लताड़ लगाई है। इस पचड़े में वो दीपिका कक्कड़ को भी घसीट लाई हैं।

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि ‘वो आपसे शादी करने के लिए सब कुछ करेगा। साथ ही आपको बहलाकर इस्लाम धर्म में शामिल कर लेगा’। यूजर ने दीपिका कक्कड़ का भी अपनी चैट में जिक्र किया।

यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है पठान

फिर क्या था देवोलीना आग बबूला हो गईं और ट्रोलर को लंबा चौंड़ा जवाब दिया है। देवोलीना ने लिखा कि, ‘ये सारी बातें आप पर भी लागू होती हैं। आप भले इससे सहमत न हों। दूसरे को उसके धर्म को लेकर जज करने से पहले खुद को देखना चाहिए। यहां सभी धर्मों में लाखों महिलाएं हैं जिन्हें मदद की जरूरत है।’

आपको याद हो तो हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने सीक्रेट वेडिंग कर ली थी, जिसे लेकर वो सुर्खियों में छाई हुई थीं। देवोलीना जिम ट्रेनर शाहनवाज को पिछले 2 सालों से डेट कर रही थीं। लंबे रिलेशनशिप के बाद देवोलीना और शाहनवाज ने गुपचुप तरीके से शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया।

लोग उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछने लगे। एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए उनके बच्चे पर सवाल किया। यूजर ने उनसे पूछा उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान? देवोलीना ने इसके जवाब में लिखा, 'मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? अगर आपको इतनी बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म और मेरे नियम... आप कौन?'

देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे ट्वीट कर लिखा, 'मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें- संभावना सेठ ने जॉइन की 'आम आदमी पार्टी