
,,
नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़े में सबसे पहले नाम कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का आता है जो अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसलिये उन्हें हर किसी के हिसाब से बदतमीज का टैग दिया गया है। क्योकि वो वहां के मौजूद लड़कों से ही नही लड़कियों से भी बात करने की तमीज नहीं है। सिद्धार्थ के इस गलत नेचर को देखकर सलमान खान खुद कई बार उन्हें चेतावनी भी दे चुके हैं। लेकिन एक्टर पर होस्ट की बातों का भी असर नहीं हो रहा।
सलमान ने कहा, बदतमीज हैं सिद्धार्थ शुक्ला
बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में बतौर गेस्ट एंट्री की। देवोलीना के सामने सलमान ने माना कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं और वे लड़कियों से तमीज से बात नहीं करते। सलमान खान की इस बात से देवोलीना भट्टाचार्जी भी सहमत दिखीं। साथ ही देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ भी की। एक्ट्रेस ने बताया कि वे अब सिद्धार्थ शुक्ला को समझने लगी हैं।
देवोलीना नें बिगबॉस के घर के अंद की बातों का खुलासा करते हुए बताया किजब हम बिग बॉस हाउस में होते हैं तो हमें एक ही पहलू दिखता है। हम एक ही एंगल देख पाते हैं। क्योकि हमें नहीं मालूम रहता कि घर के दूसरे कोने में क्या चल रहा है। लेकिन अब जब मैं बाहर से सब देख रही हूं तो एक घऱ को गेम को भलिभांति अच्छे से समझ रही हूं। बता दें कि बैक इंजरी की वजह से देवोलीना बिग बॉस से बाहर हुई हैं।
Updated on:
31 Dec 2019 03:48 pm
Published on:
31 Dec 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
