
dheeraj-dhupar-romance-with-a-fly-sasural-simar-ka
टीवी शो 'Sasural Simar Ka' के स्टार Dheeraj Dhupar पर ने हाल में अपने कॅरियर को लेकर मीडिया से बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने अपने मक्खी सीन का जिक्र किया। इस सीन को वह कभी भी अपनी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल, 'ससुराल सिमर का' शो के दौरान एक बार दिखाया गया था कि सिमर एक मक्खी बन जाती है। ये कॉन्सेप्ट राजामौली की फिल्म 'मक्खी' से लिया गया था। लेकिन टीवी पर ये कॉन्सेप्ट दर्शकों को अटपटा लगा था।
शो के एक्टर धीरज धूपर ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस शो के दौरान मक्खी संग रोमांस करने में किस तरह की मुश्किलें हुईं।
उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे अच्छे शो मिले हैं। हालांकि कई बार मुझे कुछ अजब-गजब चीजें भी करने को कही गईं। मुझे याद है 'ससुराल सिमर का' में एक शॉट था जब मुझे मक्खी के साथ रोमांस करना था। क्योंकि मेरी पत्नी सिमर मक्खी बन चुकी थी। ये बेहद अजीब था।'
एक्टर ने आगे कहा, 'मेरे हाथों में बैठी मक्खी के लिए मुझे रोमांटिक डायलॉग बोलने पड़ रहे थे। ये काफी फनी था। लेकिन हां बतौर एक्टर मैंने नई चीजें सीखीं।'
Published on:
14 Apr 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
