
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 से हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) की लव स्टोरी शुरू हुई थी। कहानी थोड़ी फिल्मी सी थी। पहले हिमांशी किसी और के साथ रिश्ते में थीं और आसिम को उनसे एक तरफा प्यार। लेकिन आसिम से मिलने के बाद हिमांशी के रिश्ते में दरार आ गई। फिर क्या था दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार किया। आसिम ने तो शादी तक के लिए भी प्रपोज कर दिया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों का रिश्ता कायम रहा।
लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है और इन खबरों के पीछे एक ट्वीट है। दरअसल, हिमांशी खुराना ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि 'कोई भी हम दोनों को साथ नहीं देखना चाहता है' और साथ में एक टूटा हुए दिल का इमोजी भी बनाया। जिसके बाद से ये खबरें आ रही हैं कि शायद अब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।
View this post on InstagramA post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on
हालांकि दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या है ये तो हिमांशी और आसिम ही बता सकते हैं। लेकिन हिमांशी का ट्वीट इशारा जरूर करता है कि कुछ तो है जो दोनों के रिश्ते के बीच आ रहा है।
View this post on Instagram@asimriaz77.official #himanshikhurana
A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on
आपको बता दें कि आसिम और हिमांशी को जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में दोनों का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। जिसे सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी थी। दोनों का ये म्यूजिक वीडियो काफी हिट हुआ था।
View this post on InstagramTu kalla hi sohna nai 😊 @asimriaz77.official Pic credit @nidhe_k 💀 Outfit @hinabhullarofficial
A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on
Published on:
07 Apr 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
