
dill mill gaye scene
टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' आज भी लोगों को याद है। इस शो ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर ( Karan Singh Grover ) , जेनीफर विगेंट ( Jennifer Winget ) और शिल्पा आनंद ( shilpa anand ) जैसे कलाकारों को एक अलग पहचान दी। आज करणवीर और जेनीफर तो इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं लेकिन शिल्पा आनंद लाइम लाइट से दूर हैं। हाल में शिल्पा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
शिल्पा ने हाल में अपने रिश्तेदारों के खिलाफ एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, कुछ महीने पहले ही हमने मेरी बहन की सास के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी वजह यह है कि, मेरी बहन की सास से मेरे पति की हत्या करके करके उनके इंश्योरेंस के पैसे हड़पने की कोशिश की थी। पुलिस में शिकायत करने की वजह से बहन की सास ने मुझे और मेरी मां को मारने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं मेरी बहन की भी हत्या की कोशिश की गई। चाल नाकामयाब होने पर मेरी बहन की सास अमेरिका भाग गई ताकि, पुलिस की पहुंच से वह दूर हो सके।
शिल्पा ने आगे लिखा, ‘मैं इस नोट के जरिए अपनी बहन की सास से कहना चाहती हूं कि यदि उसमें हिम्मत है, तो वो इंडिया वापस आकर कानून का सामना करे। शिल्पा की इस पोस्ट सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रही है।
Published on:
23 Jul 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
