22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dipika Chikhlia ने बचपन में ही रख दिया था एक्टिंग में कदम, सीता माता से लेकर टीवी सीरियल की ‘रानी’ का मिला दर्जा

जानिए रामायण (Ramayan) की सीता दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की अनसुनी कहानियां सीता के किरदार के बाद लोग मानने लगे माता दीपिका ने बचपन में ही कर दी थी एक्टिंग की शुरुआत

3 min read
Google source verification
Dipika Chikhlia

Dipika Chikhlia

नई दिल्ली | लॉकडाउन के चलते कई पुराने टीवी सीरियल्स का प्रसारण फिर से किया गया। जिसमें 80-90 दशक के रामायण (Ramayan) और महाभारत जैसे माइथोलॉजिकल शोज ने इंडियन टेलीविजन इतिहास में टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रामायण में सीता माता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दीपिका का 29 अप्रैल को जन्मदिन (Dipika Chikhlia Birthday) होता है। सीता माता के किरदार के बाद दीपिका को लोग इसी रूप में जानने लगे सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने वो रोल प्ले किया था बल्कि इसलिए क्योंकि उस किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। दीपिका से जुड़ी ऐसी कई बाते हैं जो आप नहीं जानते होंगे तो आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं।

दीपिका (Dipika Chikhlia) ने बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। 14 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। दरअसल, उनका इंटरेस्ट अभिनय की तरफ हमेशा से था। दीपिका अपने स्कूल में कई नाटकों में भाग लिया करती थीं। इसी दौरान उन्हें कोलकाता में बाल कलाकार के रूप में काम करने का मौका मिला। एक समारोह में बंगाली फिल्मों के एक्टर उत्तम कुमार ने उन्हें फिल्मों में लेने की बात कही लेकिन इस बात पर दीपिका के घरवाले राजी नहीं थे क्योंकि वो बहुत छोटी थीं।

बाद में दीपिका (Dipika Chikhlia) ने मुंबई में जब अपने करियर की शुरुआत की तो उनके पिता का सपोर्ट उन्हें नहीं मिला। हालांकि मां ने उनका सहयोग किया औऱ उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन से फिल्मों में शुरुआत की। दीपिका की पहली फिल्म राज किरण के साथ फिल्म 'सुन मेरी लैला' थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उसके बाद उन्हें सीरियल पेइंग गेस्ट में काम करने का मौका राजश्री प्रो़डक्शन ने ही दिया। इस सीरियल के बाद दीपिका के पास टीवी शोज के ऑफर्स की मानों झड़ी लग गई।

दीपिका को रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के साथ पहली बार सीरियल विक्रम बेताल में काम करने का मौका मिला। उन्होंने इसमें कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं और टीवी की फेवरेट अभिनेत्रियों में से एक दीपिका चिखलिया बन गईं। उन्हें टीवी की दुनिया की रानी कहा जाने लगा।

जब रामानंद सागर की रामायण के किरदारों का सेलेक्शन किया गया तो दीपिका चिखलिया इसमें आसानी से सेलेक्ट हो गईं क्योंकि वो पहले से ही काफी काम कर चुकी थीं। सीता के लिए 25 कलाकारों का ऑडिशन किया गया था। इस स्क्रीन टेस्ट में एक्टिंग से लेकर एक्सप्रेशन्स और वॉकिंग स्टाइल पर भी ध्यान दिया गया था। जिसमें दीपिका सफल हुई थीं। सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका पूरे भारत भर में माता के रूम में पहचानी जाने लगीं। यहां तक कि उन्हें उस वक्त में भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खाने पर भी इन्वाइट किया था।