
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी बहु सिमर अब असल जीवन में बहु बन चुकी हैं। जी हां ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं।

22 फरवरी को दीपिका अपने बॅायफ्रेंड शोएब इब्राहीम से शादी के बंधन में बंधी है। बता दें दीपिका और शोएब की लव स्टोरी बहुत खास है। सेट पर मिले और प्यार हो गया। इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें शोएब का धर्म मुसलिम है वहीं दीपिका हिंदु हैं। लेकिन प्यार में धर्म का दिखाई देता है। एक्ट्रेस दीपिका की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर शोएब से हुई थी।

दीपिका और शोएब ने हाल में मुंबई के शानदार होटल में रिसेप्शन पार्टी थ्रो की। इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के जाने माने सेलेब्स शामिल हुए।

शोएब ने इस दौरान मेहरून कलर की शेरवानी और गोल्डन पजामा और स्टॉल लिया हुआ था।

दीपिका ने अपने रिसेप्शन में गोल्डन-क्रीम कलर का लहंगा पहना था। दीपिका ने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। दीपिका और शोएब साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

बता दें इन प्यार के पंछियों ने अपने प्री वेडिंग शूट को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस शूट के दौरान दोनों की कलाकार बड़े फिल्मी अंदाज में दिखाई दिए।अगर आप इनकी तस्वीरें देखेंगे तो आपको शाहरुख-काजोल और शाहिद-करीना की फिल्मों में खेतों के बीच की लव केमिस्ट्री के सीन की यादें तरोंताजा हो आएंगी।यह शूट डीडीएलजे थीम बेस्ड कराया है। जहां पर हर-भरे खेतों शोएब ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ खेतों के बीच रोमांटिक अंदाज में दिखे।

दीपिका और शोएब की शादी का स्टाइल पूरी तरह से फिल्मी था। इन दोनों ने 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के अंदाज में प्री-वेडिंग शूट करवाया था। इसके बाद शादी की सारी रस्में शोएब के घर भोपाल से तो वहीं शादी लखनऊ में हुई।