22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 27, 2018

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी बहु सिमर अब असल जीवन में बहु बन चुकी हैं। जी हां ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं।

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

22 फरवरी को दीपिका अपने बॅायफ्रेंड शोएब इब्राहीम से शादी के बंधन में बंधी है। बता दें दीपिका और शोएब की लव स्टोरी बहुत खास है। सेट पर मिले और प्यार हो गया। इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें शोएब का धर्म मुसलिम है वहीं दीपिका हिंदु हैं। लेकिन प्यार में धर्म का दिखाई देता है। एक्ट्रेस दीपिका की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर शोएब से हुई थी।  

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

दीपिका और शोएब ने हाल में मुंबई के शानदार होटल में रिसेप्शन पार्टी थ्रो की। इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के जाने माने सेलेब्स शामिल हुए।

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

शोएब ने इस दौरान मेहरून कलर की शेरवानी और गोल्डन पजामा और स्टॉल लिया हुआ था।

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

दीपिका ने अपने रिसेप्शन में गोल्डन-क्रीम कलर का लहंगा पहना था। दीपिका ने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। दीपिका और शोएब साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

बता दें इन प्यार के पंछियों ने अपने प्री वेडिंग शूट को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस शूट के दौरान दोनों की कलाकार बड़े फिल्मी अंदाज में दिखाई दिए।अगर आप इनकी तस्वीरें देखेंगे तो आपको शाहरुख-काजोल और शाहिद-करीना की फिल्मों में खेतों के बीच की लव केमिस्ट्री के सीन की यादें तरोंताजा हो आएंगी।यह शूट डीडीएलजे थीम बेस्ड कराया है। जहां पर हर-भरे खेतों शोएब ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ खेतों के बीच रोमांटिक अंदाज में दिखे।

RECEPTION PHOTOS: टीवी स्टार दीपिका और शोएब ने शादी के बाद दी ग्रैंड पार्टी

दीपिका और शोएब की शादी का स्टाइल पूरी तरह से फिल्मी था। इन दोनों ने 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के अंदाज में प्री-वेडिंग शूट करवाया था। इसके बाद शादी की सारी रस्में शोएब के घर भोपाल से तो वहीं शादी लखनऊ में हुई।