26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ के लिए लोग बोले- ससुरालवालों ने किया नौकरानी जैसा बर्ताव, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बुधवार को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने लाइव सेशन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि वो दीपिका के साथ नौकरानी जैसा बर्ताव करते हैं।

2 min read
Google source verification
dipika_kakar.jpg

dipika Kakar

नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स, हर किसी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ के लिए भी ये आम बात हो चुकी है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। वह अपने पति शोएब इब्राहिम और ससुरवालों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में कई बार लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं। लेकिन इस बार लोगों ने उनके ससुरालवालों पर आरोप लगाया है।

लोगों ने दीपिका के ससुरालवालों पर लगाया आरोप
दरअसल, बुधवार को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने लाइव सेशन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि वो दीपिका के साथ नौकरानी जैसा बर्ताव करते हैं। साथ ही, लोगों का कहना था कि वो एक्ट्रेस की निजता को भी भंग करते हैं। ऐसे में दीपिका ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।

ये भी पढ़ें: ये हैं वे 5 टीवी सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री के बाद 'छोड़ दिया' अपने लॉन्गटाइम पार्टनर्स को

दीपिका ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास
दीपिका ने बताया कि वो घर और काम में बैलेंस कर गर्व महसूस करती हैं। कुछ ही वक्त पहले दीपिका के ससुर को ब्रेन स्टोक हुआ था। जिसके बाद वह 3 हफ्तों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे। उनके वापस घर आने पर दीपिका और शोएब ने उन्हें अपना रूम दे दिया और खुद गेस्ट रूम में शिफ्ट हो गए। ऐसे में लोगों ने शोएब को मैसेज कर कहा कि उन्होंने दीपिका की प्राइवेसी खत्म कर दी। इस पर दीपिका ने लोगों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि तुम लोग शोएब को ऐसे मैसेज कर रहे हो, तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने घर पर पत्नी गिन्नी चतरथ की नाइटी पहनी

सास ससुर ने मुझे हमेशा बेटी समझा
दीपिका ने आगे कहा, 'इतने मुश्किल भरे वक्त में भी तुम लोग छोटी बातों को तवज्जो देकर हमें ट्रोल करने में लगे हो। मेरे सास ससुर ने हमेशा मुझे अपनी बेटी की तरह समझा है। ऐसे में मैं उन्हें अपने माता-पिता की तरह प्यार करती हूं और उनकी परवाह करती हूं। अगर उनके लिए हमें कार या सड़क किनारे भी सोना पड़े तो हम तैयार हैं। अगर आप लोग ऐसा मेरी फ्रिक करते हुए कह रहे हैं तो चले जाइए। मुझे ऐसी परवाह नहीं चाहिए।' इसके बाद शोएब ने उन लोगों को जमकर लताड़ा जो उन्हें और उनके परिवार को ओल्ड स्कूल कह रहे थे। उन्होंने कहा, 'अगर मॉर्डन होने का मतलब ये है कि अपने परिवार से प्यार न करो, उनकी परवाह न करो तो हम ओल्ड स्कूल होकर खुश हैं।'