30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में भर्ती दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बाहों में भर कहा- बस अब जल्दी ठीक हो जाओ ‘यार, बच्चा’

र प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' के शूट के दौरान दीपिका कक्कड़ ( Dipika Kakar ) की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते उनके अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इसी दौरान शोएब इब्राहिम ( Shoaib Ibrahim ) ने पत्नी के एडमिट होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।

2 min read
Google source verification
अस्पताल में भर्ती दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बाहों में भर कहा— बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा

अस्पताल में भर्ती दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने बाहों में भर कहा— बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा

मुंबई। बिग बॉस 12 ( Bigg Boss 12 ) की विनर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ( Dipika Kakar ) इन दिनों बीमार चल रही हैं। इसीके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ( Shoaib Ibrahim ) उनकी देखभाल कर रहे हैं। शोएब ने अपनी पत्नी के जल्दी ठीक होने की दुआ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट पर दोनों के फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पत्नी दीपिका को बाहों में लिए हुए है। शोएब ने बहुत ही इमोशनल तरीके से इसका कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है,'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा, इसके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें।' इस पोस्ट पर फैंस भी दीपिका के शीघ्र ठीक होने से भरी दुआओं के कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' के शूट के दौरान दीपिका की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते उनके अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इसी दौरान शोएब ने पत्नी के एडमिट होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

दीपिका की पहली शादी 2013 में रौनक मेहता से हुई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन टिकी नहीं पाई। 2015 में ये कपल अलग हो गया। इसके बाद 2018 में दीपिका ने शोएब इब्राहिम से विवाह किया। दोनों 'ससुराल सिमर का' शो में साथ काम कर चुके हैं।