
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim
नई दिल्ली: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की जबरदस्त फैन फोलोइंग है। दीपिका Big Boss 12 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हूं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति और परिवार के साथ लॉकडाउन में वक्त बिता रही हैं। दीपिका सोशल मीडिया (Social Media) लगातार अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं उनके पति Shoaib Ibrahim भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने फैंस के लिए #AskMeAnything सैशन रखा। इस दौरान उन्हें कई सवाल आए। लेकिन फैन ने अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया।
View this post on InstagramYou are the strongest when ur husband’s priority is your happiness...❤️❤️❤️
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on
#AskMeAnything सैशन में फैन ने शोएब से पूछा, 'दीपिका जी हमेशा सलवार सूट में क्यूं होती है... क्या आपकी फैमिली फोर्स करती है?' इस पर शोएब करारा जवाब देते हैं। शोएब लिखते हैं, 'इसका जवाब में आपको देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं और मेरी वाइफ जानती है.. बाकी जिसकी जैसी सोच वैसे ही सवाल। ऊपर वाला आपको खुश रखे।'
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदली। उसके लंबे वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। दीपिका कक्कड़ की यह दूसरी शादी है। लेकिन शोएब और दीपिका के बीच काफी प्यार है। दोनों अकसर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं।
View this post on InstagramDressed in what I love for the evening of happiness!! Eid Mila-dun-Nabi Mubarak!!! ❤️❤️
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on
View this post on Instagrammy endless talks and your patience to keep listening alwaysssss.... 🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️ @shoaib2087
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on
Published on:
16 May 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
