1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका कक्कड़ के ट्यूमर को लेकर ननद सबा ने मांगी दुआ, बोलीं- आप कितना भी रो लो, कुछ नहीं होता…

Dipika Kakar Tumor In Liver: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने उनकी तबीयत को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब डॉक्टर ने सीटी स्कैन के लिए कहा तो हर कोई घबरा गया था क्योंकि…

2 min read
Google source verification
Dipika Kakar Nanad Saba first REACTION on Liver Tumor

दीपिका कक्कड़ की ननद का भाभी के लिवर ट्यूमर पर छलका दर्द

Dipika Kakar Nanad Saba REACTION On Actress Liver Tumor: दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की खबर उनके पति शोएब ने फैंस को बताई थी। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हर कोई उनके लिए दुआ करने लगा। अब इसी बीच उनकी ननद सबा ने भी अपनी भाभी की कंडीशन पर बात की है। उन्होंने दीपिका की हेल्थ पर अपडेट दिया है और कहा है कि अल्लाह पर भरोसा रखना होगा।

दीपिका कक्कड़ के लिए ननद सबा ने मांगी दुआ (Dipika Kakar Tumor In Liver)

दीपिका कक्कड़ अक्सर अपने ससुराल के साथ अपने व्लॉग में नजर आती रहती थी और यह वजह है कि हर कोई उनके परिवार को जानता है। वहीं, उनकी ननद सबा जल्द मां बनने वाली हैं उनकी डिलीवरी की डेट बेहद करीब है। ऐसे में उन्होंने दीपिका के ट्यूमर को लेकर कहा, 'अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। ये चीज मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के समय सीख ली है। क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होता। 2-3 दिन सब कर लिया।”

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

सबा ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन (Dipika Kakar Health Update)

सबा ने आगे कहा, “शुरुआत में मैं दीपिका से नहीं मिली थीं और उनके पेट में दर्द होने के बारे में मुझे अपनी मां से पता चला था। लेकिन जब डॉक्टर ने दीपिका कक्कड़ को सीटी-स्कैन कराने की सलाह दी तो वह हैरान रह गईं। पूरा परिवार डर गया था। हम सभी सोच में पड़ गए कि आखिर एक नॉर्मल पेट दर्द के लिए सीटी स्कैन क्यों कहा गया है। इसके लिए तो अल्ट्रासाउंड होता है। जिस समय अम्मी ने हमे बताया उस वक्त कुछ शूट करना था तो अम्मी ने बस आकर बताया हम खाना खा रहे थे, हमारा और अप्पी लोगों को पता नहीं कैसा हाल हो गया। उस समय थोड़ी देर के लिए भूल गई थी बच्चे के लिए जो कि एक मां को बोलना पड़ा पता नहीं सही है या नहीं।'

दीपिका के बारे में पता चलने पर रोने लगी थीं ननद सबा

सबा के पति खालिद ने आगे कहा, ‘सबा की अगले हफ्ते डिलीवरी होनी है तो आप दीपिका और सबा, दोनों के लिए दुआ करें। क्योंकि सबा को जब दीपिका के बारे में पता चला तब वह काफी रोने लगी थीं। वहीं, दीपिका काफी स्ट्रॉन्ग हैं और उन्होंने आज तक उनके जैसी स्ट्रांग महिला नहीं देखी। उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि उन्हें कितना दर्द है। वह पहले परिवार को देखती हैं फिर खुद को। बस दुआ करें।”