
Dipika Kakar Health News: अस्पताल से सामने आया दीपिका कक्कड़ का इमोशनल वीडियो Credit: Tellytashan & filmibeat
Dipika Kakar Latest Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है। पिछले दिनों एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने बताया था कि दीपिका का ट्यूमर टेनिस के बॉल जितना बड़ा है।
इस बीच दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक्ट्रेस कभी व्हील चेयर पर तो कभी हॉस्पिटल के बेड पर गंभीर हालत में दिखाई दे रही हैं। वह बार-बार अपने पति की हाथ पकड़ रही हैं। क्लिप में एक्ट्रेस की मां उनकी माथे पर किस्स भी करती नजर आईं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पति उन्हें दिलासा दे रहे हैं। वह हल्की-हल्की मुस्कान के साथ एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं। इसी वीडियो को देख फैंस दुआ कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ठीक हो जाएं।
बता दें पिछले दिनों शोएब ने बताया था कि दीपिका की सर्जरी होनी है। कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों को कई बार चेकअप के लिए अस्पताल जाते देखा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर के इलाज के दौरान का है। लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, यह वीडियो पुराना है और दीपिका की डिलीवरी के समय का है। शोएब इब्राहिम ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। यह वीडियो 20 जून 2023 का है, जबकि दीपिका ने 21 जून को बेटे रूहान को जन्म दिया था।
Published on:
19 May 2025 01:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
