19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Divya Agarwal Wedding: घर की छत पर दिव्या-अपूर्वा की होगी शादी, क्या अफ्रीका के जंगल में मनाएंगे हनीमून?

Divya Agarwal Wedding: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की कल यानी 20 फरवरी को अपूर्वा पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ शादी होने वाली हैं। दोनों अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। आइए आज दिव्या-अपूर्वा की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 19, 2024

divya_agarwal_wedding

दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर अपनी शादी को लेकर बहुत कैजुअल और टेंशन फ्री हैं। दोनों 20 फरवरी को चेंबूर में स्थित दिव्या के घर की छत पर नॉर्मल तरीके से शादी कर रहे हैं।

divya_agarwal_wedding_guests

दिव्या और अपूर्वा पहले शादी के लिए एक रिसॉर्ट बुक करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। वह 50,000 लोगों की जगह 50-60 लोगों को ही बुला रहे हैं, जो उनके अपने हैं। साथ ही कपल कोई भी फिजूलखर्च नहीं कर रहे हैं।

divya_agarwal_wedding_outfit

शादी के लिए दिव्या का आउटफिट केन फर्न्स बना रहे हैं। दिव्या ने केन से कहा है कि उनका आउटफिट कंफर्टेबल होना चाहिए ताकि वह शादी की रस्मों में उसे पहनकर आसानी से बैठ सके। इसके अलावा दिव्या की शादी का आउटफिट लाल या पेस्टल कलर की जगह बैंगनी और लाल रंग के कॉम्बिनेशन में होगा।

divya agarwal wedding arrangements

दिव्या के दोस्त खुद ही अपनी तरफ से उनकी शादी में गाना-बजाना, मेजबानी और अन्य चीजें संभाल रहे हैं। यहां तक कि दिव्या की वेडिंग प्लान भी उनके दोस्त ने किया है, जो एक इवेंट मैंनेजर हैं।

divya_agarwal_wedding_honeymoon

शादी के बाद दिव्या और अपूर्वा हनीमून के लिए विदेश जाने की जगह भारत में ही घूमने की प्लानिंग बनाएंगे। हालांकि, बाद में दिव्या और अपूर्वा मासाई मारा नेशनल रिजर्व जाने की भी प्लानिंग करेंगे। यह जगह अफ्रीका में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।