11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ जो शादी के 2 साल बाद दिव्यांका को आई EX- ब्वॅायफ्रेंड की याद ? पति के सामने किया खुलासा

हाल में दिव्यांका ने अपनी जिंदगी के पुराने किस्से सुनाए जिसे जानकर आप भी भावुक हो उठेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 05, 2018

divyanka tripathi

divyanka tripathi

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपने उम्दा अभिनय से हर घर में एक खास पहचान बना रखी है। सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में ईशिता भल्‍ला का किरदार निभाने वाली यह एक्ट्रेस आज हर महिला की पहली पसंद हैं। लेकिन हाल में दिव्यंका ने अपनी जिंदगी के पुराने किस्से सुनाए जिसे जानकर आप भी भावुक हो उठेंगे।

दरअसल दिव्‍यांका जल्‍द ही Zee TV के नए टॉक शो 'जज़ बात' में नजर आने वाली हैं। इस शो को राजीव खंडेलवाल होस्‍ट करने वाले हैं। शो का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें दिव्‍यांका अकेले नहीं बल्कि अपने पति विवेक दहिया के साथ दिखाई दे रही हैं। इंटरव्यू के दौरान दिव्यंका ने अपने एक्स ब्वॅायफ्रेंड के बारे में बातचीत की। उन्होंने सालों पहले सीरियल 'बनू में तेरी दुल्‍हन' के लीड एक्‍टर शरद मल्‍होत्रा को डेट किया था।

8 साल डेट करने के बाद दोनों का निजी कारणों की वजह से ब्रेकअप हो गया था। उस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, '8 साल, उस समय ऐसा लग रहा था जैसे जिंदगी खत्‍म हो रही है। मैं अंधविश्‍वास के स्‍तर तक चली गई थी। ' दिव्‍यांका त्रिपाठी ने खुद इस शो का प्रोमो शेयर किया है।

Waiting 😍 6th May... SUNDAY... 7pm.... On Zee... #JuzzBaatt #DiVek

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्‍यांका और शरद, सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्‍हन' के सेट पर पहली बार मिले थे और इन दोनों में प्‍यार हो गया। लगभग 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने वाली यह जोड़ी 2015 में अलग हो गई। इसके बाद दिव्‍यांका की मुलाकात एक्‍टर विवेक दहिया से सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' के दौरान हुईं। इस जोड़ी को 'दिवेक' के नाम से जाना जाता है। दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। हाल में यह कपल नच बलिए के सीजन में दिखाई दिया था।

शादी से पहले ही सोनम पर चढ़ा आनंद के प्यार का रंग, एयरपोर्ट पर दिखी डिजाइनर साड़ी में...