29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi ने सोशल मीडिया पर की खास अपील

बेड की कमी (Shortage of hospital beds) का समाना कर रहे मरीजों की मदद के लिए छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने खास अपील (Divyanka Tripathi Apeal) की है।

2 min read
Google source verification
divyanka_tripathi_apeal.jpg

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी 8 हजार को पार कर गया है। इसी के साथ देश कोरोना से अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल पूरी तरह मरीजों से भरे हुए हैं। जिसके कारण कोविड-19 के मरीज हो या अन्य बीमारी से जूझ रहे मरीज के लिए अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बेड की कमी (Shortage of hospital beds) का समाना कर रहे मरीजों की मदद के लिए छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने खास अपील (Divyanka Tripathi Apeal) की है।

दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त के पिता के लिए मदद की अपील की थी। शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मेरे दोस्त के पिता की हालत बहुत खराब है और उन्हें अस्तपाल में भर्ती होना पड़ेगा। कोई भी अस्पताल उन्हें भर्ती करने को तैयार नहीं हो रहा है। उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। आईसीसीयू इलाज की जरूरत है। कृपया मदद करें। ऑक्सीजन कम होती जा रही है'।

इस ट्वीट के बाद टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Tweet) ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट लिखा, 'क्या हम सिर्फ इस समय अखबार में यह निराशाजनक नंबर देखते रहेंगे, या फिर इस मरीज को बेड भी मिलेगा। यह इस समय जरूरी हो गया है। मुझे उम्मीद है कि सभी मरीजों को अस्पताल में सही इलाज मिले, फिर चाहे वह कोरोना का मरीज हो या नहीं।' उनका यह ट्वीट अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी कई हिट टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। जिसमें 'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल शामिल हैं।