27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस के बीच एक्ट्रेस Divyanka Tripathi पहुंची डॉक्टर के पास, मुंह पर मास्क पहने आईं नज़र

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi ) के दांत में अचानक ( Toothache ) से हुआ दर्द डेंटिस्ट संग फोटो क्लिक ( Photo click with dentist ) कर सोशल मीडिया पर किया शेयर टीवी के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' ( yeh hai mohabbatein ) की हैं लीड एक्ट्रेस

2 min read
Google source verification
Actress Divyanak Tripathi reached hospital for dental treatment

Actress Divyanak Tripathi reached hospital for dental treatment

नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के बीच अगर कोई भी स्टार डॉक्टर या फिर हॉस्पिटल में पहुंच जाए तो अपने आप ही खबरें बननी शुरू रहो जाती हैं और बीते कुछ दिनों में देखा भी गया है कि इस महामारी से कई बॉलीवुड ( Bollywood ) और टेलिविज़न जगत के कई सितारें ( Television stars ) खुद को बचा नहीं पाए। इस बीच टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता भल्ला ( Ishita Bhalla ) उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi ) ने एक तस्वीर पोस्ट कर दी। जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान होने लगे।

दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम ( Divyanka Instagra, ) पर डॉक्टर के साथ एक तस्वीर पोस्ट ( Shared Photo ) की है। जिसमें वह मास्क के साथ डॉक्टर के साथ हैं। साथ ही डॉक्टर पीपीई किट ( PPE Kit ) पहने हुए नज़र हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि 'देखिए! मैं मोती जैसे दांतो को चमचमा रही हूं। आप अनलकी ठहरे, जो इस मनोरम नज़ारे को नहीं देख सके! #डेंटिस्टविजिट इन #कोरोनाटाइम्स।' अब शायद आप समझ गए होगें कि असल में दिव्यांका अपने दांतों के इलाज ( Treatment for teeth ) के लिए डेंटिस्ट के पास पहंची थीं। उनके दांत में अचानक से दर्द ( Toothache ) होने की वजह से उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। जहां से उन्होंने यह फोटो शेयर की।

बता दें दिव्यांका त्रिपाठी प्रड्यूसर एकता कपूर ( Ekta kapoor ) के सुपरहिट शो 'ये हैं मोहब्बतें' ( yeh hai mohabbatein ) में लीड रोल में थीं। शो में इन्हें इशिता भल्ला के किरदार में देखा गया। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। दिव्यांका को काफी लोग फेवरेट बहू ( Favourite bahu ) के रूप में भी जानते हैं। 8 जुलाई 2016 में उन्होंने एक्टर विवके दाहिया ( Vivek Dhaiya ) से शादी कर ली थी। जो इसी शो में उनके को-स्टार ( Divyanak's co-actor ) थे। खबरों की मानें तो जल्द ही दिव्यांका और विवेक ( Divyanka Vivek ) खुद के प्रोडक्शन हाउस ( Production house ) 'वन रीजन फिल्मस' ( One Reason Films ) की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसे करीबन दो साल रजिस्टर्ड कराया गया था।