
divyanka-tripathi-will-not-host-tv-show-the-voice-in-next-episode
टीवी शो 'द वॉइस' ( The Voice ) में अब तक एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi ) होस्ट करती आई थीं। लेकिन सामने आ रही खबरों के अनुसार एक्ट्रेस कुछ पर्सनल कारणों से आने वाले एपिसोड में नजर नहीं आने वाली हैं। खबरों के अनुसार एक्टर करण वाही ( Karan Vahi ) 'द वॉइस' ( The Voice ) के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड्स को होस्ट करते नजर आएंगे।
हाल में एक बयान में दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है। कई सारी कोशिशों के बाद भी इन एपिसोड्स की शूटिंग डेट पर बात नहीं बन पा रही थी इसलिए चैनल और मैंने आपसी सहमति से ये फैसला लिया।'
वहीं करण ने कहा, 'मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे इन एपिसोड्स के लिए एंकरिंग और शूटिंग करने में बहुत मजा आया क्योंकि ये बहुत मजेदार थे। प्रतिभागी प्रतिभाशाली हैं और उन्हें लाइव सुनना सम्मान की बा त रही।'
Published on:
24 Apr 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
