
Drashti Dhami announced Pregnancy
Drashti Dhami Pregnant: टीवी पर 'मधुबाला' बन लाखों लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। शादी के 9 साल बाद एक्ट्रेस ने फैंस को गुड न्यूज दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि वह मां बनने वाली हैं। फैंस इस खबर को सनकर काफी खुश हो रहे है और एक्ट्रेस को बधाईयां दे रहे हैं।
दृष्टि धामी ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी। तब से ही उनके फैंस इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे। दृष्टि धामी और उनके पति दोनों इंस्टाग्राम पर एक साथ में एक क्लिप शेयर किया है। इसमें दृष्टि और नीरज ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है। नीरज की टीशर्ट पर लिखा है 'पापा बनने की तैयारी' में और दृष्टि की टीशर्ट में 'मम्मा बनने की तैयारी'। साथ में दोनों के हाथ में एक बोर्ड भी दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि वे अक्टूबर में बेबी का स्वागत करने जा रहे हैं।
कपल ने जो वीडियो शेयर किया है (Drashti Dhami Pregnant) उसमें परिवार इस पल का जश्न मनाता हुआ नजर आ रहा है। जहां पहले कपल के हाथ में वाइन की बोतल दिखाई दे रही थी वहीं, बाद में परिवार उनके हाथ से वाइन का ग्लास छीनकर दूध की बोतल पकड़ा देता है। फैंस दोनों के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Published on:
14 Jun 2024 02:09 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
