27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकर्स ने रखी बोल्ड और छोटे कपड़ों वाली एक्ट्रेस की डिमांड, पूरी ना होने पर शो से निकाली गई ये टीवी एक्ट्रेस

निर्माता का कहना है कि कहानी बदलने के कारण उन्हें अब शो में पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस की जरूरत है।

2 min read
Google source verification
ek thi rani ek tha raavan

ek thi rani ek tha raavan

टीवी शोज में कलाकारों का आना और जाना लगा रहता है। 'एक थी रानी एक था रावण' शो से हाल में एक्ट्रेस मनुल चूड़ासामा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। निर्माता का कहना है कि कहानी बदलने के कारण उन्हें अब शो में पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस की जरूरत है। अब इस मुद्दे को लेकर शो की एक्ट्रेस खुलकर सामने आईं हैं।

निर्माताओं की इस बात से मनुल बिल्कुल भी एग्री नहीं करती हैं। उनके अनुसार ये बेहद अजीब है और उन्हें काफी हैरानी है कि स्टाइल के नाम पर उन्हें बदला जा रहा है। उन्होंने कहा, मनुल का कहना है कि 'एक थी रानी एक था रावण' उनका पहला टीवी शो था। इस शो को करने से पहले उन्हें कहा गया था कि उन्हें एक मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभाना है। अब अचानक एक ग्लैमरस अवतार की ज़रूरत उनको हैरान करती है। उनका कहना है कि वह भी लैमरस दिख सकती थीं और छोटे कपड़े पहन सकतीं थीं लेकिन निर्माताओं ने अपना फैसला कर लिया।

हालांकि इसे लेकर मनुल बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। उनका कहना है कि इस शो से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। वह जानती हैं कि मेकर्स को अब इस शो से कुछ और चाहिए और वह आने वाल एक्टर्स के लिए खुश हैं।