
ekta kapoor,ekta kapoor,ekta kapoor
कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। टीवी के कई शोज बंद होने के कगार पर हैं। इनमें से एक है प्रोडूसर निर्माता एकता कपूर (Ekta kapoor) का शो नागिन 4(Naagin 4)। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एकता कपूर के शो नागिन 4 के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब खुद एकता ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी सच्चाई बयां की है। उन्होंने सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अब नागिन 4 बंद होने वाला है। लेकिन इसके साथ ही एकता ने खुलासा किया कि अब हम नागिन का नया सीजन भी शुरू करने जा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
नागिन 4 से बेहतर होगा नागिन 5
एकता ने बताया कि नागिन 4 के बाद होने बाद हम नागिन 5 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनका कहना है कि हमारी टीम ने नागिन 4 पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मैं खुद भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई। लेकिन अब आने वाला नागिन 5 (Naagin 5) इससे कहीं ज्यादा बेहतर होने वाला है। यह सीरियल लोगों का खूब मनोरंजन करेगा।
एक्टर्स को सराहा
एक्टर की परफॉर्मेंस को लेकर बात करते एकता ने कहा निया शर्मा, अनीता और विजेंद्र जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया और जल्द ही अब इन लोगों के साथ हम कुछ नया लेकर आएंगे। हाल ही में खबरें आई थी कि एकता ने नागिन 4 से रश्मि देसाई (Rashami Desai)को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिस पर सोशल मीडिया पर लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं। रश्मि के बारे में बात करते हुए एकता ने कहा कि वे नागिन 5 में भी होंगी, लेकिन इस बार उन्हें स्पेशल अपीरियंस दिया जाएगा। एकता ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या तुम मेरे नागिनटाइन बनोगे?'
Published on:
30 May 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
