29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सीरियल्स छोड़ इस खास सब्जेक्ट पर वेब सीरीज बना रही हैं एकता कपूर, खर्च करेंगी करोड़ों रुपए

खबरों के मुताबिक जल्द ही एकता कपूर वेब सीरिज 'मॉम' के साथ दस्तक देने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
ekta-kapoor-is-spending-big-amount-of-money-on-mom-web-series

ekta-kapoor-is-spending-big-amount-of-money-on-mom-web-series

इन दिनों फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा वेब सीरिज का चलन भी जोरो पर है। एक के बाद बड़े निर्देशक और एक्टर्स इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 'सेक्रेड गेम्स' से लेकर 'मिर्जापुर' जैसी सीरिज को गजब का रिस्पांस मिला है। जिसके बाद से ही एंटरनेटनमेंट जगत में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक जल्द ही एकता कपूर वेब सीरिज 'मॉम' के साथ दस्तक देने वाली हैं।

यह वेब शो मंगलयान के मिशन पर बेस्ड है। हाल में इसकी शूटिंग मुंबई में एक कॉलेज में शुरू हुई। एक्ट्रेस मोना सिंह इस शो में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। लेकिन शो अपने बजट के कारण चर्चा के केन्द्र में है। ऐसी चर्चा है कि एकता कपूर इस शो पर करीब 36 करोड़ रुपए इनवेस्ट करेंगी।

बताया जा रहा है कि मॉम की कहानी काफी कुछ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' जैसी होगी। जिसमें उन महिला वैज्ञानिकों के बारे में बताया जाएगा जिनके योगदान के कारण भारत ने पहले ही प्रयास में मंगल पर अपना यान सफलतापूर्वक भेजा था। दरअसल मंगलयान के इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण फैसले नंदिनी हरिनाथ और रितु कारिधल नाम की दो महिलाओं ने लिए थे।

Story Loader