15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता ने कहा पर्दे पर बोल्ड कंटेंट दिखाकर खुश हूं, हमारे पास दांतों के दो…

हमें गैर-सहमति के सेक्स और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
ekta kapoor

ekta kapoor

फिल्म निर्माता एकता कपूर इन दिनों अपनी आपकमिंग वेब सीरीज 'अपहरण' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। एकता हमेशा से ही अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि दुनिया भर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है। उन्होंने एएलटीबालाजी की वेब सीरीज के कलाकारों अरुणोदय सिंह, निधि सिंह और माही गिल के साथ बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौराान उन्होंने काफी बोल्ड बयान दिए हैं।

स्क्रीन पर सेक्स दिखाने में कुछ गलत नहीं:
एकता की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह अपने शो के माध्यम से अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाती हैं। इस पर एकता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि पर्दे पर सेक्स दिखाती हूं। स्क्रीन पर सेक्स दिखाना गलत नहीं है। हमें सेक्स के साथ कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे देश के साथ समस्या यह है कि हमारे पास दांतों के दो सेट हैं... एक दिखाने के लिए और दूसरा चबाने के लिए। हमें गैर-सहमति के सेक्स और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए।'

अंधाविश्वास को लेकर एकता ने कही ये बात:
बातचीत के दौरान जब एकता से पर्दे पर अंधविश्वास जैसे कंटेंट का परोसने जैसी बात की गई तब उन्होंने बहुत ही अजीब सा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जहां तक अंधविश्वास का सवाल है। 'नागिन' एक काल्पनिक शो है। मुझे 'हैरी पॉटर' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पसंद है। हम उस स्तर के इफेक्ट्स नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि हमारा बजट उनकी तुलना में 1/100 है और जिस दिन हम उस तरह के बजट को हासिल कर लेंगे हम उस तरह के इफेट्स दिखा देंगे। हम अपनी कहानी पर काफी काम करते हैं और यही वजह है कि 'नागिन' इतना बड़ा हिट है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में लोकप्रिय चीजों की आलोचना की जाती हैं। आलोचना के डर के बिना आप एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकते।'