23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर ने नाना के नाम से किया बेटे का नामकरण, फिर ज्योतिष के कहने पर किया ऐसा बदलाव

एकता से पहले उनके भाई एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं।

2 min read
Google source verification
Ekta Kapoor jitendra

Ekta Kapoor jitendra

टीवी क्वीन एकता कपूर सरोगेसी के जिरए मां बनी हैं। एकता के बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ है। इस खबर के सामने आते ही हर तरफ एकता के बच्चे की ही चर्चा हो रही है। हर कोई उसकी एक झलक पाना चाहता है। बता दें कि इससे पहले एकता के भाई एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं। बता दें कि एकता को बेटा हुआ है। बेटे के जन्म के बाद एकता ने उसका नामकरण भी कर दिया है। उनके बेटे के नाम से नाना जितेंद्र का गहरा संबंध है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एकता ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है।

बच्चे के नाम से है पिता जितेंद्र का गहरा संबंध:
एकता ने अपने बेटे का नाम अपने फैंस से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ईश्वर की कृपा से मुझे जीवन में बहुत कामयाबी मिली, हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां बनने की खुशी से बड़ा हो, मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि मेरे बच्चे के जन्म ने मुझे कितनी खुशी दी है।' इसी के साथ ही उन्होंने इसी पोस्ट पर अपने बेटे का नाम भी लिखा। उन्होंने अपने बेटे का नाम Ravie रखा है। जो उनके पिता यानी जितेंद्र का नाम है। बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उन्हीं के नाम पर एकता ने अपने बेटे का नाम रखा है।

एस्ट्रोलॉजर के कहने पर नाम में जोड़ा ये शब्द:
रिपोर्ट्स का कहना है कि एकता ने अपने बेटे का नाम एस्ट्रोलॉजर की सलाह के बाद रखा है। एस्ट्रोलॉजर ने एकता को बताया कि अगर वह अपने बेटे के नाम की स्पेलिंग में अंग्रेजी का E लगाती हैं तो ये उसे फायदा पहुंचाएगा। एकता ने अपने बेटे के नाम की जो स्पेलिंग शेयर की है उसमें उन्होंने Ravie लिखा है।