
मुंबई। फिल्म एंड टीवी प्रोडयूसर एकता कपूर हमेशा ऑडियंस के सामने ऎसा कंटेंट
प्रजेंट करने की कोशिश करती हैं, जिससे ऑडियंस सरप्राइज हो जाए।
खबर है कि
वह डांस रियलिटी शो "नच बलिए" के नए सीजन में प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी हैं, और
उन्होंने शो में नया ड्रामा एड करने की प्लानिंग की है। चर्चा है कि वे रियलिटी शो
में "बिग बॉस" का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही हैं।
जिसके अनुसार पार्टिसिपेट करने
वाली सेलेब्रिटी जोडियों को शो खत्म होने तक एक रिसोर्ट में रहना पड़ेगा। लेकिन
जोडियां एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि बॉयज-गर्ल्स अलग-अलग रहेंगे। मतलब डांस में
ड्रामे का तड़का खैर एकता जो कि इस शो से छोटे पर्दे पर बड़ी एंट्री लेने जा रहीं
हैं वह अपनी एंट्री तो ग्रैंड रखेंगी ही।
लेकिन आपको निरास होने की जरूरत
नहीं जोडिया भले ही अलग रहेंगी लेकिन आप डांस रिहर्सल में उन्हे साथ देख सकते हैं।
साथ ही इस दौरान सेलेब्रिटीज को डिफरेंट टास्क भी दिए जाएंगे, जिससे वे एक्स्ट्रा
पॉइंट ले सकेंगे।
गौरतलब है कि मई में शुरू होने वाले शो को लेकर यह खबर भी
है कि एकता इसमें "महाजज" के रूप में दिखाई देंगी।
Published on:
03 Apr 2015 10:34 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
