5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागिन 6 के नए प्रोमो को देख फैंस का हुआ बुरा हाल, हजम नहीं हुई एकता कपूर की क्रिएटिविटी

अभी तक के सीजन्स में आपने नागिन को अपने प्यार या परिवार के दुश्मनों से लड़ते देखा है, लेकिन अब एकता कपूर की नागिन भी बदल चुकी है और उसका बदला भी। इस बार उसका दुश्मन कोई इंसान नहीं बल्कि कोरोना वायरस है।

2 min read
Google source verification
ekta kapoor

ekta kapoor

एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन एक बार फिर से वापस आ गया है। फैंस को इस शो का लंबे वक्त से इतंजार था। मौका मिलते ही वे सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी अपडेट को लेकर सवाल कर दिया करते थे। अब उन सभी के सवालों का जवाब खुद एकता कपूर ने नए प्रोमो को लॉन्च करके दे दिया है, लेकिन प्रोमो लॉन्च के साथ ही एकता कपूर ने सुर्खियां बटोर ली हैं। हालांकि ये सुर्खियां इस बार तारीफों के चलते नहीं बल्कि ट्रोलिंग के चलते हैं।

अभी तक के सीजन्स में आपने नागिन को अपने प्यार या परिवार के दुश्मनों से लड़ते देखा है, लेकिन अब एकता कपूर की नागिन भी बदल चुकी है और उसका बदला भी। इस बार उसका दुश्मन कोई इंसान नहीं बल्कि कोरोना वायरस है।

जी हां आपने सही सुना औऱ यहीं वजह है कि एकता कपूर एक बार फिर बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बार के नागिन के प्रोमो को देखकर यही समझ आया है कि इस बार की नागिन कोरोना के वायरस का खात्मा करने के लिए आई है। अब इसके प्रोमों को देखने के बाद से ही ट्रोलर्स ने अपना काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः रेखा की सौतन बनने के नाम से घबरा गईं थीं करिश्मा कपूर, इस एक्ट्रेस ने भी कर दिया था मना

दरअसल कॉन्सेप्ट को देखने के बाद फैंस के साथ-साथ आम ऑडियन्स का भी सिर चकरा गया है। उनको इसके राइटर का व्यू समझ ही नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर जिस कोविड से दुनिया अभी तक जूझ रही है उस कोविड का राइटर्स और एकता कपूर ने मजाक बना दिया है।

राइटर की सोच पर लोगों को अचंभा हो रहा। कोरोना को मजाक बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग एकता कपूर को ट्रोल करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने बुक कर दिया था पूरा का पूरा हॉस्पिटल

एक यूजर ने लिखा- एकता जी शर्मिंदा करना बंद करो। यूजर्स ने इसे बालाजी प्रोडक्शन का सबसे घटिया प्लॉट बताया है, तो राइटर के दिमाग को शत शत प्रणाम भी किया है। नागिन के इस सेंसलेस प्रोमो की जमकर आलोचना हो रही है।