
Erica Fernandes forgot to wear 'Gagra'
नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasauti Zindagi Ki) घर-घर में काफी मशहूर है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने 'कसौटी जिंदगी की' को फिर से टीवी पर शुरू किया है। इस शो में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं। वहीं हाल ही में इस शो के सेट से एरिका ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे देख उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरिका कितनी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोग एरिका को हैरानी से देख रहे हैं जब एरिका उनसे पूछती हैं कि क्यों वो उन्हें ऐसे देख रहे हैं तब वहां पर मौजूद लोग उन्हें याद दिलाते हैं कि वो चोली के नीचे घाघरा पहनना भूल गई हैं और जीन्स पहनकर कर सेट पर आ गई हैं। जिसे देख एरिका काफी हैरान और खुद में ही हंसने लगती हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Published on:
26 Nov 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
